नई दिल्ली: गुरु तेग बहादुर अस्पताल में कैदी को मेडिकल के लिए लाए पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई जिसमें एक बदमाश मारा गया. लेकिन इस दौरान वहां से बदमाश कुलदीप उर्फ फ़ज़ा नामक अपराधी को लेकर फरार होने में कामयाब रहे. वह जितेंद्र मान उर्फ गोगी गैंग का सदस्य है.
ज्वाइंट कमिश्नर ईस्टर्न रेंज आलोक कुमार ने बताया कि कुलदीप नाम का बदमाश जो मंडोली जेल में बंद है, उसे जीटीबी अस्पताल लाया गया था. जब पुलिस टीम उसे लेकर वापस लौट रही थी तो कुछ बदमाशों ने फायरिंग की. थर्ड बटालियन के गार्ड जो उसके साथ थे उन्होंने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. हालांकि कुलदीप भागने में सफल रहा. 5-6 बदमाशों के शामिल होने की बात सामने आई है. स्कॉर्पियो गाड़ी हमारे कब्जे में है. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 12 गोलियां चलाई.
स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे बदमाश
पुलिस के अनुसार कुलदीप उर्फ फ़ज़ा को भगाने वाले बदमाश स्क़ॉर्पियो गाड़ी और बाइक पर सवार होकर आये थे. प्राथमिक जांच में इनकी संख्या पांच होने का पता चला है. यहां पर कुलदीप को ओपीडी में दिखाने के लिए पुलिस की तीसरी बटालियन के जवान आये थे. बदमाशों के फरार होने के दौरान पुलिस की तरफ से गोली चलाई गई जिसमें एक बदमाश मारा गया है जबकि एक घायल हो गया.
पुलिस के अनुसार जितेंद्र मान उर्फ गोगी गैंग के बदमाश कुलदीप मान उर्फ फ़ज़ा को पुलिस की टीम ज़ीटीबी अस्पताल में लेकर आई थी. यहां पर उसके कुछ साथियों ने अचानक पुलिस टीम पर गोलियां चलाई और कुलदीप को लेकर भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई जिसमें एक बदमाश मौके पर मारा गया. वहीं कुलदीप को लेकर बदमाश भागने में कामयाब रहे. कुलदीप के खिलाफ हत्या सहित 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.