नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस लोगों को जागरूक करने का प्रयास लगातार कर रही है और जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं, उन पर एक्शन भी ले रही है. इसी कड़ी में बाबा हरिदास नगर पुलिस वाहन चालकों का चालान काट रही है.
चालकों के काटे गए चालान
बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन के बाहर एसएचओ जगतार सिंह अपनी टीम के साथ सभी वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं. साथ ही जो चालक बिना मास्क के मिलते हैं, उन पर एक्शन लेते हुए चालान भी काट रहे हैं.
क्योंकि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ तब से ही पुलिस लगातार लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की हिदायत दे रही है और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ बाहर मास्क लगाकर घूमने के लिए जागरूक कर रही है, लेकिन लोग अब भी लापरवाही करते हुए देखें जा रहे हैं.
इसलिए पुलिस भी ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अलग-अलग जगह चेकिंग अभियान चलाकर इन लोगों पर सख्त एक्शन ले रही है. जिससे यह अगली बार से बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने की कोशिश ना करें और उनके साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों की जान भी खतरे में ना आएं.