नई दिल्ली: दीवाली त्योहार के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस जांच हो रही है. इसी कड़ी में शाहदरा थाना क्षेत्र में डीसीपी अमित शर्मा ने बाजारों का जायजा लिया. साथ ही बाजारों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया.
क्षेत्र के डीसीपी अमित शर्मा ने बताया की क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को दीवाली शांतिपूर्वक मनाने की अपील की जा रही है. वहीं बाजारों में लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया गया.
अपराधों को रोकने के लिए शाहदरा इलाके में 7 जगह पिकेट लगाई गई और चेकिंग अभियान चलाया गया.