नई दिल्ली: बिंदापुर पुलिस ने दो महीने पहले लापता हुई 20 साल की एक युवती को दिल्ली के नंद नगरी से ढूंढ़ कर उसे उसके माता-पिता तक पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें:-सस्ती ई-रिक्शा दिलाने के नाम पर ठगी, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें:-CCTV में कैद हुई मेडिकल शॉप में लूट की वारदात, उड़ाए 35 सौ रुपये
लड़की के माता-पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार 26 दिसंबर 2020 को लड़की के माता-पिता ने उसके लापता होने की शिकायत बिंदापुर थाना में दर्ज कराई थी. जिसके बाद लड़की को ढूंढ़ने के लिए बिंदापुर एसएचओ की देखरेख में हेड कांस्टेबल राजेंद्र और कॉन्स्टेबल राजेश की टीम को लगाया गया था.
लड़की को नंद नगरी से किया गया बरामद
पुलिस टीम ने लगभग दो महीने तक छानबीन कर लोकल इंक्वायरी और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से लड़की को दिल्ली के नंद नगरी से कल शाम बरामद कर उसे उसके घर पहुंचा दिया है.