नई दिल्लीः दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले (Delhi Waqf Board Corruption Case) में छापेमारी के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने इससे पहले इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वहीं, रविवार को एसीबी ने इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया है.
बता दें, दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में एसीबी ने शुक्रवार को आप विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसी दौरान कैश और पिस्तौल की बरामदगी हुई थी. बाद में एसीबी ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया था. शनिवार को उन्हें राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. जहां उन्हें चार दिनों की एसीबी रिमांड में भेज दिया गया. एसीबी ने 14 दिनों की रिमांड मांगी थी.
हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान जाकिर नगर निवासी शकील अहमद (40), बटला हाउस निवासी अफसर (20), बटला हाउस निवासी अनवर (31) और जोगाबाई एक्सटेंशन निवासी सिकंदर (45) के रूप में हुई है. आरोप है कि इन लोगों ने एसीबी की रेड के दौरान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया था. वहीं पुलिस आर्म्स एक्ट में दर्ज मामले में कौसर इमाम सिद्दीकी उर्फ लड्डन की तलाश कर रही है.
-
#WATCH | Delhi: Supporters of AAP MLA Amanatullah Khan manhandled an Anti Corruption Bureau official during raids at the residence of the AAP MLA in Jamia Nagar, on 16th September.
— ANI (@ANI) September 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Video Source: ACB) pic.twitter.com/dcyKv5LXTQ
">#WATCH | Delhi: Supporters of AAP MLA Amanatullah Khan manhandled an Anti Corruption Bureau official during raids at the residence of the AAP MLA in Jamia Nagar, on 16th September.
— ANI (@ANI) September 18, 2022
(Video Source: ACB) pic.twitter.com/dcyKv5LXTQ#WATCH | Delhi: Supporters of AAP MLA Amanatullah Khan manhandled an Anti Corruption Bureau official during raids at the residence of the AAP MLA in Jamia Nagar, on 16th September.
— ANI (@ANI) September 18, 2022
(Video Source: ACB) pic.twitter.com/dcyKv5LXTQ
बता दें, ऐसीबी की रेड के दौरान लड्डन के घर से पिस्टल मिला था, जिसके बाद पुलिस ने इसके खिलाफ अर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया हैं. इसी मामले में पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है. दरअसल एसीबी के भ्रष्टाचार के मामले में हुईं छापेमारी के दौरान अली के घर से 12 लाख कैश, पिस्टल और बुलेट बरामद हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने हामिद अली को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ेंः ये भी पढ़ें : अमानतुल्लाह का विवादों से रहा है पुराना नाता, महिला से यौन शोषण, नेता-अफसरों से मारपीट तक के आरोप
दरअसल, अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड के बैंक खातों में 'वित्तीय गड़बड़ी', वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में किरायेदारी का निर्माण, वाहनों की खरीद में भ्रष्टाचार और दिल्ली वक्फ बोर्ड में सेवा नियमों में उल्लंघन करते हुए 33 लोगों की अवैध नियुक्ति के आरोप हैं. इस संबंध में ACB ने जनवरी 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया था. सीबीआई ने इसी साल मई में में अमानतुल्लाह खान पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी थी.