नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने से कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 262 पर पहुंच चुकी है. इन्हीं कंटेनमेंट जोन में बाबा हरिदास नगर के चार कंटेनमेंट जोन भी शामिल है. जहां पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है.
महिला पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात
एसएचओ जगतार सिंह की देखरेख में सभी पुलिस स्टाफ अलग-अलग कंटेनमेंट जोन पर तैनात नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही महिला पुलिस स्टाफ और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया है जिससे इन कंटेनमेंट जोन पर लगातार पहरा बना रहे और कोई व्यक्ति बाहर घूमता हुआ पाया ना जाए.
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा
पुलिस टीम ने हीरा पार्क, गोपाल नगर ए ब्लॉक, सुरखपुर रोड जेड ब्लॉक और मद्रासी कॉलोनी कंटेनमेंट जोन पर तैनात है क्योंकि इन चार इलाकों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक है. इसलिए यहां पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना है, जिससे इस इलाके से कोई व्यक्ति बाहर ना निकले और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति अंदर आ सके.