नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ्तार शूटर अंकित ऊर्फ छोटा और सचिन चौधरी ऊर्फ सचिन भिवानी की पुलिस रिमांड पांच दिन और बढ़ा दी है. आज दोनों की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया.
पटियाला हाउस कोर्ट ने चार जुलाई को आज तक की पुलिस हिरासत में भेजा था. कोर्ट ने हिरासत में भेजने का आदेश देते हुए कहा था कि पूरी साजिश का खुलासा करने के लिए दोनों को पुलिस हिरासत में भेजना जरुरी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक उसे इस बात की खबर मिली थी कि दोनों आरोपी कश्मीरी गेट इलाके में अपने कुछ सहयोगियों से मिलने आ रहे हैं. दोनों दिल्ली में कुछ बड़ा अपराध करने के फिराक में थे.
दोनों शूटर्स को तीन जुलाई को दिल्ली के कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया गया था. दोनों लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार गिरोह के सदस्य हैं. 29 जून को कोर्ट ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब पुलिस को सौंपने का आदेश दिया था.
इसे भी पढे़ं: Sidhu Moose Wala Song: सिद्धू मूसेवाला के 10 हिट गाने, यहां देखें पूरी लिस्ट
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप