नई दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच में हुई हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक खुद उन घायल पुलिसकर्मियों से मिलने पहुंचे. यह मुलाकात पुलिसकर्मियों के पुलिस मुख्यालय पर हुए प्रदर्शन के दो दिन के बाद हुई है. पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने पुलिसकर्मियों के घर पर यह मुलाकात गुरुवार सुबह की. जिसमें उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों की ईमानदारी और साहस की भी सराहना की.
मिलने पहुंचे पुलिस कमिश्नर
पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक घायल पुलिसकर्मियों के परिवारों से भी मिले. पुलिस उपायुक्त बुराड़ी इलाके में संदीप कुमार नाम के सिपाही से मिले. संदीप कुमार डीसीपी उत्तर जिले के ऑपरेटर हैं. वो तीसहजारी कोर्ट परिसर में विवाद के दौरान गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. वो बुधवार को ही अस्पताल से छुट्टी पाकर घर आए थे. तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसा में संदीप को गंभीर चोटें आईं थी. जिसके बाद से अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. घर आने पर पुलिस उपायुक्त खुद उनसे मिलने के लिए उनके घर बुराड़ी के खुशहाल चौक पर पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने जवानों के साहस और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की और उनसे ऐसे ही लगन से काम करने के लिए कहा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस मुलाकात को पुलिस आयुक्त का निजी दौरा बताया है.
आर्थिक मदद में हो सकता है इजाफा
राजधानी दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ कि लोगों की रक्षा करने वाली दिल्ली पुलिस के जवान भी अपनी सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरे. उसी दिन वकीलों और पुलिस कर्मियों की हिंसा में घायल पुलिस जवानों को आर्थिक मदद की भी घोषणा की गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि हमले में घायल पुलिसकर्मियों की आर्थिक मदद में इजाफा भी हो सकता है. लेकिन फिलहाल इसकी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.