ETV Bharat / city

शहीदी पार्क पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त, जायजा लेने पहुंचे पुलिस कमिश्नर

दिल्ली पुलिस की तरफ से किसानों के चक्का जाम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा का जायजा लेने खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर शहीदी पार्क पहुंचे.

Delhi Police Commissioner SN Srivastava
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 1:07 PM IST

नई दिल्लीः किसानों द्वारा चक्का जाम की घोषणा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. कुछ संगठनों ने शहीदी पार्क स्थल पर प्रदर्शन की घोषणा की थी. इसके बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई. खुद पुलिस कमिश्नर यहां सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पहुंचे.

पुलिस कमिश्नर पहुंचे शहीदी पार्क

लोगों को नहीं करने दिया जाएग सड़क ब्लॉक
संयुक्त पुलिस आयुक्त नरेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि किसानों संगठनों द्वारा चक्का जाम की घोषणा की गई है. इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. खासतौर से आईटीओ व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के अधिक बंदोबस्त किए गए हैं. यहां पर पिछली बार हिंसा की घटनाएं हुई थी. उन्होंने बताया कि किसी भी जगह पर लोगों को सड़क ब्लॉक नहीं करने दिया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.


प्रदर्शन को लेकर भी पुलिस तैयार
उन्होंने बताया कि कुछ संगठनों ने शहीदी पार्क पर प्रदर्शन की बात कही थी. ऐसे में दिल्ली पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई थी कि यहां पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद अगर कोई प्रदर्शन करने आता है, तो दिल्ली पुलिस द्वारा उससे सख्ती से निपटा जाएगा. इसको ध्यान में रखते हुए यहां पर पूरी तैयारी की गई है. पुलिस का प्रयास है कि पिछली बार की तरह कोई हिंसा न फैला सके एवं लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

Deployed personnel
तैनात जवान


ये भी पढ़ेंः गाजीपुर बार्डर: 'किसानों की मिट्टी' पर दिल्ली पुलिस का कब्जा..!

कमिश्नर ने किया मौके का मुआयना
यहां पर वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती के साथ ही खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव मौके का मुआयना करने के लिए पहुंचे. यहां पर उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर किसी प्रकार की हिंसा की घटना नहीं होने दी जाएगी.

नई दिल्लीः किसानों द्वारा चक्का जाम की घोषणा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. कुछ संगठनों ने शहीदी पार्क स्थल पर प्रदर्शन की घोषणा की थी. इसके बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई. खुद पुलिस कमिश्नर यहां सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पहुंचे.

पुलिस कमिश्नर पहुंचे शहीदी पार्क

लोगों को नहीं करने दिया जाएग सड़क ब्लॉक
संयुक्त पुलिस आयुक्त नरेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि किसानों संगठनों द्वारा चक्का जाम की घोषणा की गई है. इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. खासतौर से आईटीओ व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के अधिक बंदोबस्त किए गए हैं. यहां पर पिछली बार हिंसा की घटनाएं हुई थी. उन्होंने बताया कि किसी भी जगह पर लोगों को सड़क ब्लॉक नहीं करने दिया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.


प्रदर्शन को लेकर भी पुलिस तैयार
उन्होंने बताया कि कुछ संगठनों ने शहीदी पार्क पर प्रदर्शन की बात कही थी. ऐसे में दिल्ली पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई थी कि यहां पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद अगर कोई प्रदर्शन करने आता है, तो दिल्ली पुलिस द्वारा उससे सख्ती से निपटा जाएगा. इसको ध्यान में रखते हुए यहां पर पूरी तैयारी की गई है. पुलिस का प्रयास है कि पिछली बार की तरह कोई हिंसा न फैला सके एवं लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

Deployed personnel
तैनात जवान


ये भी पढ़ेंः गाजीपुर बार्डर: 'किसानों की मिट्टी' पर दिल्ली पुलिस का कब्जा..!

कमिश्नर ने किया मौके का मुआयना
यहां पर वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती के साथ ही खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव मौके का मुआयना करने के लिए पहुंचे. यहां पर उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर किसी प्रकार की हिंसा की घटना नहीं होने दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.