नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने हौज काजी इलाके में एक घर से चोरी करके भाग रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अजमेरी गेट इलाके के निवासी मोहम्मद कामरान उर्फ तैयब के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल बरामद किया है.
सेंट्रल दिल्ली की DCP श्वेता चौहान ने बताया कि आरोपी कमला मार्केट का घोषित बदमाश है. इसके खिलाफ आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसे ASI नरेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल अशोक और कॉन्स्टेबल मनमोहन की टीम ने वारदात को अंजाम देकर भागने के दौरान पकड़ा है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम 11 नवंबर को जब पट्रोलिंग के दौरान रोडग्रान गली के पास पहुंची तो उन्हें कुछ शोर सुनाई दिया. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां आरोपी पुलिस को देखते ही भागने लगा. पुलिस टीम ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा कर उसे दबोच लिया.
गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में बताया कि मोहल्ले के एक घर से मोबाइल चोरी करके भाग रहा था. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के 2 मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है.