नई दिल्ली: दिल्ली में स्कॉर्पियो चोरी कर भाग रहे एक ऑटो लिफ्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी प्रियंका कश्यप (DCP Priyanka Kashyap) ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान संदीप के तौर पर हुई है. संदीप दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बुधवार रात हेड कांस्टेबल विनय साथी कॉन्स्टेबल संदीप के साथ मयूर विहार फेस टू में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान मदर डेयरी बूथ के पास शोर-शराबे की आवाज सुने पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो जसविंदर सिंह ने बताया कि उसकी स्कॉर्पियो को चोर चुरा ले गए.
पुलिसकर्मियों ने तुरंत आसपास के इलाके में खोजबीन शुरू की और उसे स्कॉर्पियो जाती नजर आई, पुलिसकर्मियों ने पीछा कर स्कॉर्पियो को रुकवाया और संदीप को पकड़ लिया. इस दौरान उसके बाकी साथी भागने में कामयाब रहे. पूछताछ में संदीप ने खुलासा किया कि वह अपने दो साथी नीरज और सतीश के साथ मिलकर स्कॉर्पियो चोरी की वारदात को अंजाम दिया था पूछताछ में संदीप ने बताया कि उसका गैंग दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता है.
इसे भी पढ़ें: टैंकर चालक से लूट के मामले में शातिर लुटेरा गिरफ्तार
चोरी की वारदात को वह लोग कार से अंजाम देते हैं, कार कार से गैंग के सभी सदस्य निकलते हैं और कहीं ऐसी जगह जहां से पकड़े जाने का खतरा न हो कार चुराकर फरार हो जाया करते हैं
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप