नई दिल्ली: साल 2010 में धोखाधड़ी करने के मामले में फरार अपराधी जिसका नाम विनय कुमार है. द्वारका नॉर्थ की पुलिस ने उसके बारे में पता लगाया है. इस अपराधी की साल 2019 में गुरुग्राम में मृत्यु हो गई थी.
अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस का अभियान
पुलिस के अनुसार नॉर्थ द्वारका पुलिस विभिन्न मामलों में घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चला रही है. जिसके अंतर्गत पुलिस ने जब इस मामले की तलाश शुरू की तो पुलिस को इसके घर का एड्रेस मिला. जहां पुलिस इसे गिरफ्तार करने पहुंची. वहां अपराधी विनय कुमार के बेटे रोहित ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु 2019 में ही हो गई थी.
द्वारका कोर्ट द्वारा घोषित किया गया था पीओ
जानकारी के अनुसार मृतक आरोपी विनय कुमार को साल 2010 के नवंबर महीने में धोखाधड़ी करने के मामले में द्वारका कोर्ट द्वारा पीओ घोषित किया गया था. जिसके बाद वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए छुप रहा था.