नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी जिला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाशों में से एक के ऊपर पहले ही 24 अपराधिक मुकदमे हैं. दर्ज पुलिस ने इनके पास से एक सोफिस्टिकेटेड पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की बाइक भी बरामद की. फिलहाल पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है.
उत्तरी बाहरी जिला पुलिस ने शाहपुर गढ़ी गांव के पास से दो कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की बाइक भी बरामद की है. दरअसल 2 मार्च को एक भाई पर दो बदमाश झपटमारी की एक वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे तभी मौके पर मौजूद एमपीवी टीम ने उनका पीछा किया और रुकने की कोशिश की बदमाशों ने पुलिस पर ही गोली चला दी और भागने में कामयाब हो गए.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक टीम का गठन किया गया. गहन जांच के दौरान पुलिस को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई जहां स्पेशल स्टाफ की टीम गठित की गई और जानकारी प्राप्त हुई कि बदमाश शाहपुर गढ़ी इलाके में आने वाले हैं. पुलिस ने उन्हें देखकर रुकने का इशारा किया लेकिन रोकने की बजाय बदमाशों ने पुलिस पर ही गोलियां चलानी शुरू कर दी. भागने की फिराक में बदमाशों की तरफ से तीन राउंड गोलियां पुलिस की तरफ से चलाई गई जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी साथी दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में खुलासा हुआ कि सुनील नाम के बदमाश पर पहले ही 24 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान सोनू और सुनील के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस लगातार दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है जिससे इनके द्वारा अंजाम दी गई अनुभवों का भी खुलासा जल्द किया जा सके.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बटनदार चाकू के साथ बदमाश गिरफ्तार
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप