ETV Bharat / city

दिल्ली: 76.4 किलो गांजे के साथ 2 ड्रग तस्कर गिरफ्तार, एक कार बरामद

साउथ दिल्ली में पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 76.4 किलोग्राम गांजा और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

drug peddlers arrested, ड्रग तस्करी मामला, Delhi News
दिल्ली में ड्रग तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 4:35 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली में पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 76.4 किलोग्राम गांजा और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्रवण और इमोन अली के रूप में हुई है. आरोपी श्रवण बिहार का रहने वाला है और वह एक कार चालक के रूप में काम करता है. वहीं, दूसरा आरोपी इमोन अली बांग्लादेश का रहने वाला बताया जा रहा है.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के एएसआई दयानंद को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया था कि गांजा पहुंचाने के लिए एक बड़ी खेप दिल्ली के साकेत क्षेत्र में आ रही है. इसी सूचना पर एसीपी विजेंद्र सिंह ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें एएसआई अशोक, दयानंद, जोगेंद्र, हैड कांस्टेबल नरेश कुमार, संदीप, कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र और योगेंद्र को शामिल किया गया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एमबी रोड पर फुट ओवर ब्रिज के पास जाल बिछाया.

पढ़ें: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चाकू मारने की वारदात, दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

पढ़ें: गाजियाबाद में हैरान कर देने वाला मामला, युवक ने एक फोटो के लिए कर दी दोस्त की हत्या

कुछ समय के इंतजार के बाद पुलिस टीम ने एक कार चालक को रोका और कार की जांच करने पर भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ. जांच के दौरान 76.4 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद मिला. इसके साथ ही पुलिस टीम ने एक स्विफ्ट कार को बरामद कर लिया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली में पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 76.4 किलोग्राम गांजा और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्रवण और इमोन अली के रूप में हुई है. आरोपी श्रवण बिहार का रहने वाला है और वह एक कार चालक के रूप में काम करता है. वहीं, दूसरा आरोपी इमोन अली बांग्लादेश का रहने वाला बताया जा रहा है.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के एएसआई दयानंद को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया था कि गांजा पहुंचाने के लिए एक बड़ी खेप दिल्ली के साकेत क्षेत्र में आ रही है. इसी सूचना पर एसीपी विजेंद्र सिंह ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें एएसआई अशोक, दयानंद, जोगेंद्र, हैड कांस्टेबल नरेश कुमार, संदीप, कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र और योगेंद्र को शामिल किया गया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एमबी रोड पर फुट ओवर ब्रिज के पास जाल बिछाया.

पढ़ें: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चाकू मारने की वारदात, दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

पढ़ें: गाजियाबाद में हैरान कर देने वाला मामला, युवक ने एक फोटो के लिए कर दी दोस्त की हत्या

कुछ समय के इंतजार के बाद पुलिस टीम ने एक कार चालक को रोका और कार की जांच करने पर भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ. जांच के दौरान 76.4 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद मिला. इसके साथ ही पुलिस टीम ने एक स्विफ्ट कार को बरामद कर लिया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.