नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाने के पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और एक बटन दार चाकू भी बरामद किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों की पहचान सूरज, सागर कुमार और ताशी डोरगे के रूप में की गई है.
बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया था
बता दें कि पीड़ित ने डिफेंस कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह लाजपत नगर से काम करके अपने घर जा रहा था, तब भी डिफेंस कॉलोनी के पास उसके पीछे तीन व्यक्ति आए और उसका गला दबाना शुरू कर दिया और एक ने उसके शरीर पर चाकू रख दिया, उसके बाद बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया. वहीं पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए डिफेंस कॉलोनी पुलिस ने एक टीम का गठन किया और सीसीटीवी के मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया.
सूरज के ऊपर 15 से अधिक मामले
आरोपियों ने खुलासा किया कि वे कोटला मुबारकपुर इलाके से एक मोबाइल की चोरी किए थे और इस संबंध में कोटला मुबारकपुर थाने में पहले से ही मामला दर्ज था. फिलहाल गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सूरज के ऊपर 15 से अधिक मामले पहले से ही दर्ज है.