नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के उत्तम नगर थाने के इलाके में पेट्रोलिंग करते वक्त पुलिस ने 18 पेटी अवैध देशी शराब जब्त की है. द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े 8 बजे पेट्रोलिंग करते समय मस्जिद वाले रोड पर एएसआई मनोज और कांस्टेबल उमेश की नज़र एक सफेद रंग की संदिग्ध गाड़ी पर पड़ी. शक होने पर उन्होंने उस गाड़ी को तुरंत रोक कर उसकी तलाशी ली.
पुलिस ने 18 पेटी जब्त की अवैध शराब
तलाशी के दौरान उन्होंने उस गाड़ी से अवैध शराब की 18 पेटी बरामद की. जिनमें कुल 892 क्वाटर्स भरे हुए थे. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत अपने ऑफिसर को दी. जिसके बाद एसएचओ राज कुमार की टीम ने शराब को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी की पहचान रनहौला के रहने वाले संजू के रूप में हुई है, जो हरियाणा से देसी शराब लाकर दिल्ली के इलाकों में सप्लाई करता था.
पुलिस मामले की कर रही जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है. ये किसके लिए काम करता था और दिल्ली में किस-किस को शराब सप्लाई करता था इसकी जांच की जा रही है.