नई दिल्ली: पश्चिमी जिले के नारायणा थाना पुलिस ने ऐसे लुटेरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो रॉबरी के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते थे और बाकायदा इसके लिए उन्होंने एक नाम बना रखा था. फिलहाल गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है.
दरअसल वेस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी प्रशांत गौतम से मिली जानकारी के अनुसार 6 तारीख को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन लड़कों ने जो ड्रग्स का काम करते हैं. उसके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उससे पंद्रह सो रुपए भी लूट लिया. नारायणा थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके के एसीपी और एसएचओ के निर्देशन में एक टीम बनाई, जिसमें एसआई योगेश यादव एसआई कवीश, कॉन्स्टेबल हरबीर कांस्टेबल संदीप कॉन्स्टेबल मनोज और कांस्टेबल रवि को शामिल किया गया.
पुलिस टीम जब इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनके घर पर पहुंची तो यह तीनों अपने घर से फरार पाए गए. इसके बाद पुलिस इन बदमाशों के तमाम उन ठिकानों के खोज में लग गई, जहां यह छुप सकते थे. इसी दौरान पुलिस को एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. पुलिस को यह पता चला कि इंस्टाग्राम पर केकेसी नाम से एक आईडी बनी हुई है. जिसे एक साल पहले विनय मदनगीर नाम के आरोपी ने बनाई थी हालांकि उसकी मौत हो गई थी. बावजूद इसके अजय राणा उर्फ अन्नू इस ग्रुप को इंस्टाग्राम पर ऑपरेट कर रहा था. वह लगातार सदस्यों के संपर्क में था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम की आईडी से जुड़े सदस्यों ने जानकारी दी. पुलिस ने छानबीन की तो यह पता चला कि इस ग्रुप के सदस्य कार्तिक और कुलदीप नारायणा आसपास के इलाके में सक्रिय हैं. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर और सघन जांच के बाद इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार इंस्टाग्राम की आईडी पर एक्टिव अजय राणा उर्फ अन्नू भिमु और एक नाबालिग की गिरफ्तारी पहले ही एक दूसरे मामले में कीर्ति नगर थाना पुलिस ने की थी, जबकि कुलदीप और कार्तिक की गिरफ्तारी नारायणा थाना पुलिस ने की. उनके अनुसार कुलदीप नारायणा इंडस्ट्रियल इलाके का रहनेवाला है. जबकि कार्तिक इंद्रपुरी का रहनेवाला है. दोनों की उम्र महज 21 साल है. दोनों पर पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज नही है. इन दोनों के पास से 7 मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच, चाकू और लूटा हुआ पर्स बरामद किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप