नई दिल्ली: ई-रिक्शा चालक ने अपनी सूझबूझ से दो मासूम बच्चों की जिंदगी बचाई. मामला विवेक विहार बालाजी इलाके का है, जहां एक आरोपी संजय, दो बच्चों को अपने साथ लेकर रिक्शा पर सवार होता है. कुछ दूर चलने के बाद ई-रिक्शा चालक को यूवक पर शक होता है और वह पुलिस को इसकी शिकायत करता है.
डीसीपी आर साथिया ने बताया कि बीते शुक्रवार ई-रिक्शा चालक ने विवेक विहार बालाजी मंदिर से चिंतामणि चौक जाने के लिए एक सवारी उठाई. ई-रिक्शा में चढ़ी सवारी के साथ दो बच्चे भी थे. कुछ दूरी तक चलने के बाद चालक को दो बच्चों के साथ चढ़ी इस सवारी पर शक हुआ, जिसके बाद उसने रेड लाइट पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी को इसकी जानकारी दी.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उस सवारी से दोनों बच्चों के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन वह युवक कुछ भी बता पाने में असमर्थ था. इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने पूरे मामले की सूचना विवेक विहार थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम की पूछताछ में युवक की पहचान बिहार निवासी 40 वर्षीय संजय के तौर पर हुई है. युवक ने बताया कि वह इन बच्चों का अपहरण कर ले जा रहा था, ताकि इनसे भीख मंगवा सके. सूचना प्राप्त हुई है कि बच्चों के परिजन विवेक विहार इलाके में मजदूरी करते हैं. फिलहाल पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनों को सौप दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप