नई दिल्ली: बंद घरों में चोरी करने वाले एक चोर को पकड़ने के लिए अम्बेडकर नगर थाना पुलिस ने 30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची, जिसके बाद आरोपी शिवा उर्फ गांजा की पहचान के बाद उसे दक्षिणपुरी इलाके से बुधवार रात दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी शिवा उर्फ गांजा के पास से चोरी के दो मोबाइल और 5000 की नकदी बरामद की है. आरोपी अभी तक 12 से ज्यादा बंद घरों में चोरी कर चुका है.
29 सितंबर को पीड़ित ने दर्ज कराई थी चोरी की शिकायत
पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 29 सितंबर को अंबेडकर नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पीड़ित ने बताया कि वह अपने घर को बंद कर बाहर घुमने गए थे, जब वापस लौटे तो चोरी की जानकारी हुई. अम्बेडकर नगर थाना एसएचओ मुकेश कुमार की टीम ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
पुलिस टीम ने इलाके में लगे करीब 30 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी शिवा की पहचान कर उसे दक्षिणपुरी से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद हुए पूछताछ में पता चला कि इससे पहले भी वह चोरी के कई मामलों में शामिल रह चुका है.