नई दिल्ली : 19 फरवरी को दिल्ली के नरेला इलाके के सन्नोट गांव में एक दुकान में बच्ची का शव मिला था, जिसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर एक आरोपी राम सच्चे को 21 फरवरी को सननोट गांव के बाहरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में पता चला है कि उसने राहुल के कर्मचारी सुनील के साथ मिलकर मेट्रो विहार में शाम करीब साढ़े सात बजे शराब ली थी और उन्होंने मिलकर उस लड़की को दुकान पर बुलाने की योजना बनाई थी. उन्होंने धोखे से लड़की को बुलाया और एक-एक कर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर उसका गला घोंट मौत के घाट उतार दिया.
इस मामले में दो मई की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार आरोपी सुनील शाहपुर गढ़ी वन क्षेत्र से किसी से मिलने आएगा. सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी को पास आते देखा तो पुलिस टीम ने उसे रुकने को कहा, लेकिन वह वापस भागने लगा. पुलिस पार्टी ने उसे फिर रुकने की चेतावनी दी, लेकिन अचानक उसने एक देसी कट्टा निकाल लिया और पुलिस टीम पर गोली चला दी.
आत्मरक्षा में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. एक गोली आरोपी के दाहिने घुटने पर जा लगी. इसके बाद जब वह देसी पिस्टल को दोबारा लोड करने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. नरेला इलाके में हुए नृशंस रेप के बाद अब पुलिस ने आखिरकार हत्याकांड के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.