नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली की सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जो दिल्ली के मंगोलपुरी का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चोरी का मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद किया है.
जिला पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपने साथ हुई झपटमारी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद तुरंत एक टीम गठित की गई और मामले की तफ्तीश शुरू की गई. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक शख्स की पहचान संदीप के रूप में हुई. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने झपटमारी की वारदात अपने एक सहयोगी गौरव के साथ की थी. साथ ही आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि उसने सुल्तान पुरी में ही दो और वारदात को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें:अपराधों के ग्राफ पर लगाम लगाने में जुटी दिल्ली पुलिस, कई आरोपी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें: 38 साल बाद स्पेशल सेल में आईपीएस डीसीपी की एंट्री, जानिए बड़ी वजह
इसके अलावा आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. वहीं, सुल्तानपुरी पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है.