नई दिल्ली: मोहन गार्डन पुलिस टीम ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने टोयोटा कार को जब्त कर ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी द्वारका एंटो अलफोंस ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर का नाम दिलीप कुमार है जो मोहन गार्डन के सैनिक विहार फेस 2 का रहने वाला है.
पेट्रोलिंग के दौरान हुआ गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि मोहन गार्डन थाने के बीट ऑफिसर, कॉन्स्टेबल हेतराम ने पेट्रोलिंग के दौरान टोयोटा कार को संदिग्ध हालत में जाते हुए देखा. इस पर कॉन्स्टेबल ने गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया और जब गाड़ी विपिन गार्डन के डिलाइट पब्लिक स्कूल के पास पहुंची तो कॉन्स्टेबल ने कार को रोककर ड्राइवर से उसके कागजात दिखाने के लिए बोला. परंतु ड्राइवर कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया और ना ही उस जगह पर आने का कोई कारण बता पाया.
65 बॉक्स से 3204 क्वार्टर बरामद
कॉन्स्टेबल ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमे से अवैध शराब के 65 बॉक्स बरामद हुए. जिसमें से 3204 क्वार्टर रखे हुए थे. यह शराब केवल हरियाणा में बेचे जाने के लिए ही मान्य थी. इसके बाद ड्राइवर पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में पता लगा कि यह गाड़ी दीपक शर्मा नाम के व्यक्ति की है जो जैतपुर के पुल प्रहलादपुर का रहने वाला है.
मिलते थे 2000 रुपये
पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि यह शराब बहादुरगढ़ हरियाणा से लेकर वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के जनकपुरी एरिया में डिलीवर करनी थी. उसने मेन रोड पर जब अलर्ट पुलिस को देखा तो कंफ्यूज होने के बाद गाड़ी मोहन गार्डन की तरफ मोड़ दी थी.
ड्राइवर ने यह भी बताया कि उसे एक ट्रिप के 2000 रुपये दिए जाते थे और उसे केवल मुख्य तस्कर का मोबाइल नंबर ही दिया जाता था. अब इस मामले में पुलिस मुख्य तस्करों तक पहुंचने के लिए जानकारी जुटा रही है जिससे की आगे की छानबीन में और तस्कर के बारे में पता चल सके.