नई दिल्ली: राजधानी की सड़कों पर दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) जल्द ही एक हजार नई एसी बसें उतारने जा रही है. खास बात यह है कि इन बसों में महिलाओं के लिए विशेष सुविधा दी जा रही है. जिसमें महिलाओं की आरक्षित सीटों का रंग पहली बार गुलाबी रखा जाएगा. सीटों पर सीट बेल्ट की भी सुविधा होगी. इस साल के अंत तक डीटीसी यह एक हजार नई एसी बस अपने बेड़े में शामिल कर सकती है.
'बसों में सफर होगा सुविधाजनक और सुरक्षित'
डीटीसी की तरफ से लाई जा रही इन नई बसों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली में महिलाओं से बात की. जिन्होंने इस फैसले को स्वागत योग्य बताया. साथ ही उम्मीद जताई कि इससे बसों में महिलाओं के लिए सफर और सुविधाजनक और सुरक्षित होगा. साथ ही सड़कों पर बसों की संख्या में भी इजाफा होगा. क्योंकि मौजूदा समय में आम लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है.
दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही 4 रंगों की बसें
आपको बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली की सड़कों पर हरे, लाल, नारंगी और नीले रंग की बसें दौड़ रही हैं. जिसमें डीटीसी की नॉन एसी हरे रंग की बस हैं और लाल रंग की बसें ऐसी वाली हैं. इसके अलावा क्लस्टर बसों में ऑरेंज और नीले रंग की बस शामिल है. जिसके बाद यह भी संभावना है कि डीपीसी की 1000 नई एसी बसों का रंग भी अलग हो सकता है.