नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर दिखा है. जहांगीरपुरी में पिछले 3 महीने से बंद दुकानों की खबर को ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से दिखाया और दुकानदारों की रोजी-रोटी की समस्या को भी उठाया. जिसके बाद अब एसडीएम द्वारा जहांगीरपुरी मार्केट की दुकानों को खोलने के आदेश दे दिए गए हैं.
दुकान खुलने से लोगों की समस्या का समाधान हुआ और दुकानदारों ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया. इस मौके पर लोगों ने कांग्रेस नेता अश्वनी बागड़ी का भी स्वागत किया क्योंकि उन्होंने भी इस मुद्दे में दुकानदारों का साथ दिया था.
ये भी पढ़ें- जहांगीरपुरी: कंटेनमेंट जोन खत्म करने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे दुकानदार
3 महीने से बंद दुकानों को खोलने की मिली अनुमति
जहांगीरपुरी इलाके में शुरुआती दौर में ही कोरोना वायरस ने घर कर लिया था, तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण को को देखते हुए लगभग पूरे जहांगीरपुर को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था. जिसके चलते इन दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए थे. बी और सी ब्लॉक की दुकान है जो कि 3 महीने पहले बंद हुई थी. उन्हें अभी तक खोलने के आदेश नहीं दिए गए थे .जिसके चलते दुकानदारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
इस खबर को ईटीवी भारत में प्राथमिकता से चलाया गया और दुकानदारों के साथ हो रही रोजी-रोटी की समस्या को भी उठाया गया. जिसके बाद प्रशासन भी हरकत में आया और एसडीएम ने जहांगीरपुरी की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी.
ये भी पढ़ें- जहांगीरपुरी: 3 महीने से बंद मार्केट को खोलने की मांग, सड़क पर उतरे कांग्रेस नेता
लोगों ने किया ईटीवी भारत का धन्यवाद
तीन महीने से परेशान दुकानदार सड़कों पर उतरे और कांग्रेस नेता अश्विनी बागड़ी का विश्वास मिला. इस खबर को ईटीवी भारत में प्राथमिकता से दिखाया जो कि लगातार दुकानदारों द्वारा मार्केट खोलने की बात की जा रही थी. आखिरकार ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ और मार्केट को खोलने की अनुमति दे दी गई. इसके बाद दुकानदारों ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया कि ईटीवी भारत की खबर के चलते लोगों की समस्या का समाधान हुआ है.
कुछ शर्तों के साथ दुकानें खोलने की मिली इजाजत
इस मुद्दे को लेकर कई दिनों से परेशान जहांगीरपुरी के दुकानदारों को अब कुछ राहत जरूर मिली है. प्रशासन द्वारा बी और सी ब्लॉक की मार्केट को खोलने के आदेश दे दिए गए, लेकिन इसमें भी कुछ शर्ते रखी गई हैं. खासतौर पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जो सरकारी आदेश है, उनका पालन करना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी होगी, सैनिटाइजेशन समय-समय पर दुकान और जो लोग सामान लेने आते हैं, उन पर सैनिटाइजेशन करना होगा. ऐसी कुछ शर्ते हैं जिनका पालन करना जरूरी है और उसी शर्तों के साथ जहांगीरपुरी में दुकान खोलने की अनुमति दी गई है.