ETV Bharat / city

अगर आप मेट्राे में सफर करते हैं ताे आपके लिए अच्छी खबर है, साेमवार से खड़े हाेकर भी कर सकेंगे यात्रा

डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार डीडीएमए द्वारा हाल में आयोजित बैठक में मेट्रो सफर को लेकर लगे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. मेट्रो में यात्री ना केवल बैठकर बल्कि अब खड़े होकर भी सफर कर सकेंगे.

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 9:40 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 9:53 PM IST

मेट्रो
मेट्रो

नई दिल्ली: सोमवार से दिल्ली मेट्रो में सफर पहले की तरह आसान हो जाएगा. एक तरफ जहां दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को खड़े होकर सफर करने की अनुमति दी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ मेट्रो स्टेशन के बंद गेट भी यात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे. यात्री आगामी सोमवार से किसी भी गेट से मेट्रो में दाखिल हो सकेंगे और बाहर निकल सकेंगे. हालांकि इस दौरान उन्हें कोरोना से संबंधित नियमों का पालन करना होगा.

डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार डीडीएमए द्वारा हाल में आयोजित बैठक में मेट्रो सफर को लेकर लगे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. हाल ही में नई गाइडलाइंस की घोषणा भी की गई है. इसमें उन सभी प्रतिबंधों को हटा लिया गया है जिसके तहत मेट्रो में सीमित संख्या में लोगों को सफर करने की अनुमति दी गई थी. इसे ध्यान में रखते हुए सोमवार से मेट्रो यात्रियों के लिए सामान्य रूप से सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. मेट्रो में यात्री ना केवल बैठकर बल्कि अब खड़े होकर भी सफर कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'मेक इन इंडिया' की ओर बढ़े दिल्ली मेट्राे के कदम

मेट्रो में सफर करने के दौरान कोच में संख्या की पाबंदी को भी फिलहाल हटा लिया गया है. डीएमआरसी के अनुसार दिल्ली मेट्रो के सभी गेट को यात्रियों के लिए अब दिनभर खोला जाएगा. अभी स्टेशनों के सभी गेट को डीएमआरसी की तरफ से यात्रियों के लिए नहीं खोला गया था. सोमवार से यात्री मेट्रो के किसी भी गेट से अंदर प्रवेश पा सकेंगे और बाहर निकल सकेंगे.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार बनाएगी इकोफ्रेंडली ई-वेस्ट पार्क, कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला

डीएमआरसी ने लोगों को सलाह दी है कि मेट्रो में सफर करने के दौरान वह कोरोना से सम्बंधित गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें. अपने चेहरे को मास्क से ढकना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. इससे वह खुद भी सुरक्षित रहेंगे और मेट्रो में सफर करने वाले अन्य यात्री भी सुरक्षित रहेंगे.

नई दिल्ली: सोमवार से दिल्ली मेट्रो में सफर पहले की तरह आसान हो जाएगा. एक तरफ जहां दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को खड़े होकर सफर करने की अनुमति दी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ मेट्रो स्टेशन के बंद गेट भी यात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे. यात्री आगामी सोमवार से किसी भी गेट से मेट्रो में दाखिल हो सकेंगे और बाहर निकल सकेंगे. हालांकि इस दौरान उन्हें कोरोना से संबंधित नियमों का पालन करना होगा.

डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार डीडीएमए द्वारा हाल में आयोजित बैठक में मेट्रो सफर को लेकर लगे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. हाल ही में नई गाइडलाइंस की घोषणा भी की गई है. इसमें उन सभी प्रतिबंधों को हटा लिया गया है जिसके तहत मेट्रो में सीमित संख्या में लोगों को सफर करने की अनुमति दी गई थी. इसे ध्यान में रखते हुए सोमवार से मेट्रो यात्रियों के लिए सामान्य रूप से सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. मेट्रो में यात्री ना केवल बैठकर बल्कि अब खड़े होकर भी सफर कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'मेक इन इंडिया' की ओर बढ़े दिल्ली मेट्राे के कदम

मेट्रो में सफर करने के दौरान कोच में संख्या की पाबंदी को भी फिलहाल हटा लिया गया है. डीएमआरसी के अनुसार दिल्ली मेट्रो के सभी गेट को यात्रियों के लिए अब दिनभर खोला जाएगा. अभी स्टेशनों के सभी गेट को डीएमआरसी की तरफ से यात्रियों के लिए नहीं खोला गया था. सोमवार से यात्री मेट्रो के किसी भी गेट से अंदर प्रवेश पा सकेंगे और बाहर निकल सकेंगे.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार बनाएगी इकोफ्रेंडली ई-वेस्ट पार्क, कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला

डीएमआरसी ने लोगों को सलाह दी है कि मेट्रो में सफर करने के दौरान वह कोरोना से सम्बंधित गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें. अपने चेहरे को मास्क से ढकना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. इससे वह खुद भी सुरक्षित रहेंगे और मेट्रो में सफर करने वाले अन्य यात्री भी सुरक्षित रहेंगे.

Last Updated : Feb 26, 2022, 9:53 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.