ETV Bharat / city

लॉकडाउन: मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सर्विस सेंटर बंद होने से लोग परेशान

लोगों ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं, जिनका मोबाइल खराब हो चुका है. लेकिन वह सही नहीं करा पा रहे हैं. बिजली के उपकरण भी कई जगहों पर खराब पड़े हुए हैं, लेकिन वह लोग भी सर्विस सेंटर ना खुलने की वजह से उन्हें सही नहीं करा पा रहे हैं.

People upset due to service center closure in delhi during the lockdown
लॉकडाउन
author img

By

Published : May 17, 2020, 7:59 PM IST

Updated : May 17, 2020, 8:44 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मोबाइल कंपनियों के सर्विस सेंटर पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से बंद है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के भी सर्विस सेंटर बंद हैं और इस वजह से अब इन में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों के रोजगार पर भी खतरा मंडराने लगा है.

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सर्विस सेंटर बंद होने से लोग परेशान

'जल्द सर्विस सेंटर को खोल दिया जाए'

जब से यह लोग नौकरी पर नहीं जा रहे, इन्हें सैलरी भी नहीं आ रही है और यह लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द सर्विस सेंटर को खोल दिया जाए, जिससे इन लोगों को भी रोजगार मिल सकें और इनकी समस्याओं का भी समाधान हो सकें.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब सरकार शराब की दुकानें खोल सकती है और उसमें भी लाइन लगाकर शराब की बिक्री सुचारू रूप से करने का दावा कर रही है, तो फिर सर्विस सेंटरों को खोलने में सरकार को क्या समस्या आ रही है. सर्विस सेंटरों के खुलने से लोगों की समस्याओं का समाधान होगा.

लोग मोबाइल सही नहीं करा पा रहे हैं

लोगों ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं, जिनका मोबाइल खराब हो चुका है. लेकिन वह सही नहीं करा पा रहे हैं. बिजली के उपकरण भी कई जगहों पर खराब पड़े हुए हैं, लेकिन वह लोग भी सर्विस सेंटर ना खुलने की वजह से उन्हें सही नहीं करा पा रहे हैं. जिसके चलते उन्हें दिक्कतें हो रही हैं, खासतौर पर गर्मियां शुरू होने के कारण अब एसी वॉशिंग मशीन जैसे उपकरण खराब हो रहे हैं या फिर जिन्हें सर्विस करानी है, उनके लिए लॉकडाउन और बंदी एक बड़ी समस्या बनकर खड़ा हुआ है.


फिलहाल लगातार मांग की जा रही है कि लॉकडाउन-4 की शुरुआत से ही सभी सर्विस सेंटरों को खोल दिया जाए, जिससे लोगों की समस्या का भी समाधान हो और हजारों कर्मचारियों को रोजगार भी मिल सकें. लेकिन अब यह मांग कितनी पूरी होगी यह तो आने वाले कुछ घंटों में ही साफ हो पाएगा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मोबाइल कंपनियों के सर्विस सेंटर पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से बंद है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के भी सर्विस सेंटर बंद हैं और इस वजह से अब इन में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों के रोजगार पर भी खतरा मंडराने लगा है.

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सर्विस सेंटर बंद होने से लोग परेशान

'जल्द सर्विस सेंटर को खोल दिया जाए'

जब से यह लोग नौकरी पर नहीं जा रहे, इन्हें सैलरी भी नहीं आ रही है और यह लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द सर्विस सेंटर को खोल दिया जाए, जिससे इन लोगों को भी रोजगार मिल सकें और इनकी समस्याओं का भी समाधान हो सकें.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब सरकार शराब की दुकानें खोल सकती है और उसमें भी लाइन लगाकर शराब की बिक्री सुचारू रूप से करने का दावा कर रही है, तो फिर सर्विस सेंटरों को खोलने में सरकार को क्या समस्या आ रही है. सर्विस सेंटरों के खुलने से लोगों की समस्याओं का समाधान होगा.

लोग मोबाइल सही नहीं करा पा रहे हैं

लोगों ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं, जिनका मोबाइल खराब हो चुका है. लेकिन वह सही नहीं करा पा रहे हैं. बिजली के उपकरण भी कई जगहों पर खराब पड़े हुए हैं, लेकिन वह लोग भी सर्विस सेंटर ना खुलने की वजह से उन्हें सही नहीं करा पा रहे हैं. जिसके चलते उन्हें दिक्कतें हो रही हैं, खासतौर पर गर्मियां शुरू होने के कारण अब एसी वॉशिंग मशीन जैसे उपकरण खराब हो रहे हैं या फिर जिन्हें सर्विस करानी है, उनके लिए लॉकडाउन और बंदी एक बड़ी समस्या बनकर खड़ा हुआ है.


फिलहाल लगातार मांग की जा रही है कि लॉकडाउन-4 की शुरुआत से ही सभी सर्विस सेंटरों को खोल दिया जाए, जिससे लोगों की समस्या का भी समाधान हो और हजारों कर्मचारियों को रोजगार भी मिल सकें. लेकिन अब यह मांग कितनी पूरी होगी यह तो आने वाले कुछ घंटों में ही साफ हो पाएगा.

Last Updated : May 17, 2020, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.