नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. वहीं दिल्ली में कुछ ऐसे भी इलाके हैं, जहां भीषण गर्मी के कारण लोग पीने के पानी के लिए भी तरस रहे हैं.
'स्थानीय बदबू वाला पानी पीने को मजबूर'
इसी क्रम में पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार इलाके में स्थानीय निवासी बदबू वाला पानी पीने के लिए मजबूर हैं. आज जब पानी का टैंकर इलाके में पहुंचा तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल कर पानी लेने के लिए जद्दोजहद करने लगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में एक हफ्ते के बाद पीने के पानी का टैंकर आया है, जिसके कारण लोग पानी लेने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रख पा रहे हैं.
'छोटे से टैंकर से सभी लोगों का प्यास नहीं बुझ पाता'
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार यदि लगातार पीने के पानी का टैंकर कॉलोनी में भेजती रहे तो लोग इस तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां नहीं उड़ाएंगे. स्थानीय लोगों ने कहा कि छोटे से टैंकर से सभी लोगों का प्यास नहीं बुझ पाता है. सरकार को चाहिए कि इस कॉलोनी में हर रोज एक पानी का टैंकर भेजे या फिर बड़ा टैंकर भेजे.