ETV Bharat / city

द्वारका पार्क की चारदीवारी के गायब हो रहे 'ग्रिल', जनता परेशान - dwarka news

दिल्ली में द्वारका के कुछ पार्क बदहाल है, जिसके चलते लोगों को आए-दिन कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके पार्कों की बदहाली को दूर करने के उपाय नहीं किये जा रहे हैं.

द्वारका पार्क की चारदीवारी के गायब हो रहे "ग्रिल"
द्वारका पार्क की चारदीवारी के गायब हो रहे "ग्रिल"
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 5:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की पॉश उपनगरी द्वारका, जहां काफी हरियाली और साफ सफाई रहती है, उसी द्वारका में कुछ पार्क ऐसे हैं जो रख-रखाव के आभाव और प्रशासनिक उदासीनता के कारण बदहाल हो चले हैं, जिससे उन पार्कों में आने-जाने वाले लोगों को अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके पार्कों की बदहाली को दूर करने के उपाय नहीं किये जा रहे हैं.

तस्वीरें, द्वारका सेक्टर-5 स्थित डीडीए पार्क की हैं, जो द्वारका जैसी पॉश उपनगरी में स्थित है. साथ ही ये मुख्य सड़क और कैलाश अपार्टमेंट के पास है. हर दिन इस पार्क में सैकड़ों लोग सुबह-शाम खुद को फिट और कुछ अच्छा और सुकून भरा पल यहां बिताने आते हैं, लेकिन दिनों दिन बदहाल हो रही इस पार्क के कारण अब यहां आने से लोग कतराने लगे हैं.

द्वारका पार्क की चारदीवारी के गायब हो रहे "ग्रिल"
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पार्क की चारदीवारी कमजोर हो कर जगह-जगह से ढह चुकी है, जिसका फायदा उठा कर चोर इन दीवारों पर लगे ग्रिल को चुराकर ले जा रहे है. बिना ग्रिल के गिरी दीवारों के कारण कुछ असामाजिक तत्व कहीं से भी इस पार्क के अंदर चले आते हैं और अंधेरे का फायदा उठा कर यहां जमावड़ा लगा कर बैठ जाते हैं, जिससे देर शाम पार्क में टहलने वाले लोग और बच्चे खुल कर पार्क में बिताए समय का आनंद नहीं ले पाते हैं.इसके अलावा पार्क की दीवारों और ग्रिल के नहीं होने के कारण कभी-कभार आवारा पशु और कुत्ते भी पार्क के अंदर घुस जाते हैं. एक स्थानीय रेजिडेंट ने बताया कि द्वारका के अंदर डीडीए के कई ऐसे पार्क हैं, जिनकी साफ-सफाई और रख-रखाव मन को मोह लेते हैं, लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी पार्क हैं जिन्हें देख कर लगता ही नहीं है कि ये डीडीए का पार्क है. उन्होंने बताया कि पार्क की दीवार कमजोर हो कर गिर चुकी है, जिसका फायदा उठा कर यहां से ग्रिल की चोरी हो रही है. कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी डीडीए पार्क की बदहाली पर ध्यान नहीं दे रही है. लोगों की मांग है कि डीडीए पार्क में आने वाले लोगों की समस्या और पार्क की बदहाली को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द इसे दूर कर इसकी साफ-सफाई और मेंटेनेंस पर ध्यान दे, जिससे लोग यहां पर अच्छा समय बिता कर खुद को स्वस्थ रख पाएं.

नई दिल्ली: दिल्ली की पॉश उपनगरी द्वारका, जहां काफी हरियाली और साफ सफाई रहती है, उसी द्वारका में कुछ पार्क ऐसे हैं जो रख-रखाव के आभाव और प्रशासनिक उदासीनता के कारण बदहाल हो चले हैं, जिससे उन पार्कों में आने-जाने वाले लोगों को अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके पार्कों की बदहाली को दूर करने के उपाय नहीं किये जा रहे हैं.

तस्वीरें, द्वारका सेक्टर-5 स्थित डीडीए पार्क की हैं, जो द्वारका जैसी पॉश उपनगरी में स्थित है. साथ ही ये मुख्य सड़क और कैलाश अपार्टमेंट के पास है. हर दिन इस पार्क में सैकड़ों लोग सुबह-शाम खुद को फिट और कुछ अच्छा और सुकून भरा पल यहां बिताने आते हैं, लेकिन दिनों दिन बदहाल हो रही इस पार्क के कारण अब यहां आने से लोग कतराने लगे हैं.

द्वारका पार्क की चारदीवारी के गायब हो रहे "ग्रिल"
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पार्क की चारदीवारी कमजोर हो कर जगह-जगह से ढह चुकी है, जिसका फायदा उठा कर चोर इन दीवारों पर लगे ग्रिल को चुराकर ले जा रहे है. बिना ग्रिल के गिरी दीवारों के कारण कुछ असामाजिक तत्व कहीं से भी इस पार्क के अंदर चले आते हैं और अंधेरे का फायदा उठा कर यहां जमावड़ा लगा कर बैठ जाते हैं, जिससे देर शाम पार्क में टहलने वाले लोग और बच्चे खुल कर पार्क में बिताए समय का आनंद नहीं ले पाते हैं.इसके अलावा पार्क की दीवारों और ग्रिल के नहीं होने के कारण कभी-कभार आवारा पशु और कुत्ते भी पार्क के अंदर घुस जाते हैं. एक स्थानीय रेजिडेंट ने बताया कि द्वारका के अंदर डीडीए के कई ऐसे पार्क हैं, जिनकी साफ-सफाई और रख-रखाव मन को मोह लेते हैं, लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी पार्क हैं जिन्हें देख कर लगता ही नहीं है कि ये डीडीए का पार्क है. उन्होंने बताया कि पार्क की दीवार कमजोर हो कर गिर चुकी है, जिसका फायदा उठा कर यहां से ग्रिल की चोरी हो रही है. कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी डीडीए पार्क की बदहाली पर ध्यान नहीं दे रही है. लोगों की मांग है कि डीडीए पार्क में आने वाले लोगों की समस्या और पार्क की बदहाली को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द इसे दूर कर इसकी साफ-सफाई और मेंटेनेंस पर ध्यान दे, जिससे लोग यहां पर अच्छा समय बिता कर खुद को स्वस्थ रख पाएं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.