नई दिल्ली: दिल्ली की पॉश उपनगरी द्वारका, जहां काफी हरियाली और साफ सफाई रहती है, उसी द्वारका में कुछ पार्क ऐसे हैं जो रख-रखाव के आभाव और प्रशासनिक उदासीनता के कारण बदहाल हो चले हैं, जिससे उन पार्कों में आने-जाने वाले लोगों को अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके पार्कों की बदहाली को दूर करने के उपाय नहीं किये जा रहे हैं.
तस्वीरें, द्वारका सेक्टर-5 स्थित डीडीए पार्क की हैं, जो द्वारका जैसी पॉश उपनगरी में स्थित है. साथ ही ये मुख्य सड़क और कैलाश अपार्टमेंट के पास है. हर दिन इस पार्क में सैकड़ों लोग सुबह-शाम खुद को फिट और कुछ अच्छा और सुकून भरा पल यहां बिताने आते हैं, लेकिन दिनों दिन बदहाल हो रही इस पार्क के कारण अब यहां आने से लोग कतराने लगे हैं.
द्वारका पार्क की चारदीवारी के गायब हो रहे 'ग्रिल', जनता परेशान - dwarka news
दिल्ली में द्वारका के कुछ पार्क बदहाल है, जिसके चलते लोगों को आए-दिन कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके पार्कों की बदहाली को दूर करने के उपाय नहीं किये जा रहे हैं.
![द्वारका पार्क की चारदीवारी के गायब हो रहे 'ग्रिल', जनता परेशान द्वारका पार्क की चारदीवारी के गायब हो रहे "ग्रिल"](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15595390-393-15595390-1655550039632.jpg?imwidth=3840)
नई दिल्ली: दिल्ली की पॉश उपनगरी द्वारका, जहां काफी हरियाली और साफ सफाई रहती है, उसी द्वारका में कुछ पार्क ऐसे हैं जो रख-रखाव के आभाव और प्रशासनिक उदासीनता के कारण बदहाल हो चले हैं, जिससे उन पार्कों में आने-जाने वाले लोगों को अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके पार्कों की बदहाली को दूर करने के उपाय नहीं किये जा रहे हैं.
तस्वीरें, द्वारका सेक्टर-5 स्थित डीडीए पार्क की हैं, जो द्वारका जैसी पॉश उपनगरी में स्थित है. साथ ही ये मुख्य सड़क और कैलाश अपार्टमेंट के पास है. हर दिन इस पार्क में सैकड़ों लोग सुबह-शाम खुद को फिट और कुछ अच्छा और सुकून भरा पल यहां बिताने आते हैं, लेकिन दिनों दिन बदहाल हो रही इस पार्क के कारण अब यहां आने से लोग कतराने लगे हैं.