नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना ने भयावह रूप लिया हुआ है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में मामले सामने आने से जनता में भी काफी डर नजर आ रहा है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के साकेत SDM ऑफिस के बाहर लोग सुबह करीब 7 बजे से ही टेस्टिंग कराने के लिए लंबी लाइनों में लगे हैं.
10 बजे टेस्टिंग होगी शुरू
SDM ऑफिस साकेत में कोरोना टेस्टिंग सुबह 10 से 10:30 बजे शुरू हो जाती है और प्रतिदिन यहां 200 के करीब लोगों की टेस्टिंग होती है. टेस्टिंग के लिए सुबह 7 बजे से लाइनों में लग जाना लोगों में सतर्कता के साथ भय का माहौल दिखा रहा है.
ये भी पढ़ें: कड़कड़डूमा श्मशान घाट पर जल्द शुरू होगा सीएनजी शवदाह गृह: कंचन माहेश्वरी
दूर-दूर से आ रहे हैं लोग
यहां टेस्टिंग कराने आए लोग काफी दूर-दूर से आ रहे हैं. उनका कहना कि उनके इलाके में कोई टेस्टिंग की व्यवस्था नहीं है. कुछ लोगों का कहना है कि सुबह ही टोकन बंट जाने से उनका नम्बर नहीं आता है. इसी चिंता के बीच वह सुबह से यहां लाइनों में खड़े हैं.