नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है संक्रमण दर साढ़े पांच फीसदी को पार कर चुकी है, वहीं रोजाना चार हजार के करीब संक्रमितों की संख्या सामने आ रही है. इसी बीच दिल्ली सरकार की तरफ से तत्काल प्रभाव से नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर लोगों की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है, कोरोना से बचाव के लिए जो जरूरी गाइडलाइन हैं लोग उनका उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं, कोई बिना मास्क के दिख रहा है तो कई लोग मास्क को अपने चेहरे से नीचे लगा कर घूम रहे हैं, इसके रियलिटी चेक के लिए ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस पहुंची, जहां स्तिथ गुरुद्वारा बंगला साहिब के पास बस स्टॉप पर खड़े लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आए.
कनॉट प्लेस में लोगो से बातचीत
ईटीवी भारत की टीम जब लोगों के बीच पहुंची, तो हमने देखा कि जहां कुछ लोग बिना मास्क के अपनी बस का इंतजार कर रहे थे, तो कुछ लोगों ने सांस लेने में तकलीफ का बहाना लगाकर अपना मास्क चेहरे से नीचे किया हुआ था.
वहीं हमारी टीम के पहुंचने पर लोग सतर्क हो गए और अपने अपने मास्क को ठीक करने लगे और उनसे जब से सवाल किया गया कि आपने गलत तरीके से मास्क क्यों लगाया हुआ है, तो लोग इस बात से मुकर गए, इसके अलावा नाइट कार्यों को लेकर लोगों ने कहा कि सरकार ने बिलकुल सही फैसला लिया है, लेकिन जरूरत है कि लोग खुद जागरूक हो, क्योंकि सरकार की तमाम सख्ती के बाद ही लोग नहीं मान रहे हैं, ऐसे में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के बाद भी लोगों के सुधरने के कुछ खासा उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़ें: 30 अप्रैल तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा लागू
ये भी पढ़ें: दिल्ली के पास हैं पर्याप्त डोज, आज से 33 सरकारी अस्पतालों में 24 घण्टे वैक्सीनेशन