ETV Bharat / city

जगतपुर: सरकार के कामकाज पर लोगों ने उठाए सवाल, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप - दिल्ली की खबरें

राजधानी दिल्ली के वजीराबाद में लोगों ने सरकारी काम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. यहां जगतपुर की गली नंबर-9 में कई जगहों से नई नालियां टूटनी शुरू हो गई हैं. लोगों का कहना है कि चुनाव के बाद चाहे बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी सभी की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ता है.

People raised questions on government work in Jagatpur at delhi
जगतपुर में लोगों को रास नहीं आया सरकारी काम
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 7:58 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वजीराबाद इलाके के जगतपुर एक्सटेंशन की कई गलियों में नालियां बनने का काम चल रहा है पर कुछ ही दिन पहले शुरू हुआ यह काम अब लोगों को खटकने लग गया है. दरअसल, एक ओर यहां दिल्ली सरकार द्वारा जो नाली और सड़क बनाने का काम शुरू हुआ था वह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. तो वहीं दूसरी तरफ जो नालियां बनकर तैयार हो चुकी हैं. उनमें अभी से दरार और पानी का रिसाव शुरू हो गया है जिसकी वजह से कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं.

जगतपुर में लोगों को रास नहीं आया सरकारी काम

साथ ही साथ लोगों का कहना है कि सरकारी काम में इतनी खराब गुणवत्ता से काम किया गया कि वह कुछ दिनों के अंदर ही नालियां कई जगहों से टूटने लगी हैं.

शिकायत करने के बाद भी नहीं होती कार्रवाई

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि शुरुआती दौर में ही जब काम किया जा रहा था तब भी कई बार ठेकेदार से इस बारे में बातचीत करने की कोशिश की गई. पर उसने अपनी मनमर्जी से काम किया और उन लोगों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. यही वजह है कि उस समय हुए हल्के क्वालिटी के माल की वजह से अब लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सरकार की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

केजरीवाल सरकार के विधायक और मंत्री भले ही भ्रष्टाचार से दूर रहने और भ्रष्टाचार को उजागर करने की बातें करते हो, लेकिन जिस तरीके से अधिकारियों और ठेकेदारों द्वारा घटिया क्वालिटी का माल इस्तेमाल करके काम किया जा रहा है. वह कहीं ना कहीं दिल्ली सरकार की छवि को तो खराब कर ही रहे हैं. इसका सबसे बड़ा नुकसान आम जनता को हो रहा है जिसे सबसे ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वजीराबाद इलाके के जगतपुर एक्सटेंशन की कई गलियों में नालियां बनने का काम चल रहा है पर कुछ ही दिन पहले शुरू हुआ यह काम अब लोगों को खटकने लग गया है. दरअसल, एक ओर यहां दिल्ली सरकार द्वारा जो नाली और सड़क बनाने का काम शुरू हुआ था वह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. तो वहीं दूसरी तरफ जो नालियां बनकर तैयार हो चुकी हैं. उनमें अभी से दरार और पानी का रिसाव शुरू हो गया है जिसकी वजह से कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं.

जगतपुर में लोगों को रास नहीं आया सरकारी काम

साथ ही साथ लोगों का कहना है कि सरकारी काम में इतनी खराब गुणवत्ता से काम किया गया कि वह कुछ दिनों के अंदर ही नालियां कई जगहों से टूटने लगी हैं.

शिकायत करने के बाद भी नहीं होती कार्रवाई

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि शुरुआती दौर में ही जब काम किया जा रहा था तब भी कई बार ठेकेदार से इस बारे में बातचीत करने की कोशिश की गई. पर उसने अपनी मनमर्जी से काम किया और उन लोगों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. यही वजह है कि उस समय हुए हल्के क्वालिटी के माल की वजह से अब लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सरकार की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

केजरीवाल सरकार के विधायक और मंत्री भले ही भ्रष्टाचार से दूर रहने और भ्रष्टाचार को उजागर करने की बातें करते हो, लेकिन जिस तरीके से अधिकारियों और ठेकेदारों द्वारा घटिया क्वालिटी का माल इस्तेमाल करके काम किया जा रहा है. वह कहीं ना कहीं दिल्ली सरकार की छवि को तो खराब कर ही रहे हैं. इसका सबसे बड़ा नुकसान आम जनता को हो रहा है जिसे सबसे ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.