नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वजीराबाद इलाके के जगतपुर एक्सटेंशन की कई गलियों में नालियां बनने का काम चल रहा है पर कुछ ही दिन पहले शुरू हुआ यह काम अब लोगों को खटकने लग गया है. दरअसल, एक ओर यहां दिल्ली सरकार द्वारा जो नाली और सड़क बनाने का काम शुरू हुआ था वह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. तो वहीं दूसरी तरफ जो नालियां बनकर तैयार हो चुकी हैं. उनमें अभी से दरार और पानी का रिसाव शुरू हो गया है जिसकी वजह से कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं.
साथ ही साथ लोगों का कहना है कि सरकारी काम में इतनी खराब गुणवत्ता से काम किया गया कि वह कुछ दिनों के अंदर ही नालियां कई जगहों से टूटने लगी हैं.
शिकायत करने के बाद भी नहीं होती कार्रवाई
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि शुरुआती दौर में ही जब काम किया जा रहा था तब भी कई बार ठेकेदार से इस बारे में बातचीत करने की कोशिश की गई. पर उसने अपनी मनमर्जी से काम किया और उन लोगों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. यही वजह है कि उस समय हुए हल्के क्वालिटी के माल की वजह से अब लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सरकार की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
केजरीवाल सरकार के विधायक और मंत्री भले ही भ्रष्टाचार से दूर रहने और भ्रष्टाचार को उजागर करने की बातें करते हो, लेकिन जिस तरीके से अधिकारियों और ठेकेदारों द्वारा घटिया क्वालिटी का माल इस्तेमाल करके काम किया जा रहा है. वह कहीं ना कहीं दिल्ली सरकार की छवि को तो खराब कर ही रहे हैं. इसका सबसे बड़ा नुकसान आम जनता को हो रहा है जिसे सबसे ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ रही है.