नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते लोग जहां सतर्कता बरतते हुए साफ-सफाई का अपने घरों में पूरा ध्यान रख रहे हैं, बार-बार हाथों को सैनेटाइज कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मोहल्ले में गंदगी फैलाने से भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. इन दिनों पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर विधानसभा क्षेत्र के जनक पार्क में लोगों ने एक खाली पड़े प्लॉट को कूड़ेघर में तब्दील कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर जनक पार्क के लोग अपने घरों की सफाई के बाद कूड़ा सड़कों पर ही डाल रहे हैं. यह हाल तब है जब जनक पार्क से थोड़ी ही दूरी पर कूड़ाघर है. यहां बकायदा निगम की तरफ से कूड़े की गाड़ी भी आती है. मगर इसके बावजूद लोग ऐसी हरकत करने से बाज नहीं आ रहे हैं .
बता दें कि जनक पार्क के बीचो-बीच एक पार्क है. यह खाली प्लॉट बिल्कुल पार्क से सटा हुआ है. जहां लोग अपनी सेहत को ठीक करने आते हैं, परंतु यहां से उन्हें सिर्फ बीमारी मिलती है. इस खाली प्लॉट के आगे से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं. यहां आस-पास से सटे ब्लॉकों के लोग भी अंधेरे का फायदा उठाकर कूड़ा डाल जाते हैं. जिससे ये जगह दिन-ब- दिन बीमारी का घर बनता जा रहा है.