नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के चंदन विहार इलाके में खाली प्लॉट इन दिनों लोगों के लिए बड़ी समस्या का कारण बनते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. डेंगू के मरीज रुके हुए पानी में पनपने वाले मच्छरों का शिकार होते हैं. चंदन विहार इलाके की एंट्री पॉइंट पर ही पड़ा हुआ या खाली प्लॉट जहां पिछले कई महीनों से बारिश का पानी इस प्लॉट में जमा है. हालात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां लंबे समय से न तो नोट में साफ-सफाई हुई और न ही निगम की तरफ से छिड़काव किया गया.
चंदन विहार रिहायशी इलाका है. घनी आबादी के बीचो-बीच एक खाली प्लॉट पिछले कई सालों से यूं ही पड़ा हुआ है और गंदगी का अड्डा बनता जा रहा है. रिहायशी इलाके के बीच में इस प्लॉट को लोग कूड़ेदान की तरह देख रहे हैं. स्थानीय लोग से लेकर आने जाने वाले लोग तक हर कोई यहां अपने घर का गंदा कूड़ा डालता है, जिसकी वजह से यहां कूड़े का अंबार लग चुका है. बारिश का पानी पिछले कई महीनों से जमा है और ऊपर काई जम चुकी है, जिसकी वजह से यहां मच्छर पनपना शुरू हो गए हैं. डर सता रहा है कि अगर डेंगू के शिकार होंगे स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन दोनों तरफ से आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है.
इसे भी पढ़ें: मुकुंदपुर के लोग बोले, निगम चुनाव में काम के आधार पर करेंगे वोट
इसे भी पढ़ें:MP बिधूड़ी ने किया देवली विधानसभा का दौरा, देखने को मिली गलियों में गंदगी
दिल्ली सरकार और नगर निगम दोनों की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिसकी वजह से चंदन विहार के इस बड़े खाली प्लॉट में सफाई नहीं हो रही और सीधा खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. कहीं ना कहीं बड़ी बीमारी को यह गंदगी दावत दे रही है, लेकिन प्रशासन है कि आंख मूंदे चैन की नींद सो रहा है.