नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए ईटीवी भारत की टीम राजधानी की हर गली हर मोहल्ले की ग्राउंड रिपोर्ट कवर कर रही है. महरौली इलाके में स्थित गौसिया कॉलोनी गांव से भी ज्यादा बुरी हालत में है. यहां पर समस्या ही समस्या है. आरोप है कि कभी किसी सरकारी नुमाइंदे ने यहां पर तवज्जो नहीं दी.
अलाउद्दीन अल्वी ने बताया कि यहां पर लोग बदतर हालात में जिंदगी जीने पर मजबूर हैं. उन्होंने इल्जाम लगाया कि इस इलाके को विधायक और निगम पार्षद ने कभी तवज्जो नहीं दी, जिसकी वजह से लोग नारकीय जीवन बिताने को मजबूर है.
सीवर और गलियां पक्की करने की मांग
मोहम्मद नसीर ने बताया कि विधायक नरेश यादव ने हमारे इलाके में कोई विकास कार्य नहीं किया. हालांकि हमें केजरीवाल सरकार से उम्मीद थी, मगर उन्होंने कभी कोई तवज्जो नहीं दी. उन्होंने CM केजरीवाल से मांग की है कि नरेश यादव की जगह हमें दूसरा एमएलए दिया जाए, क्योंकि हम केजरीवाल जी के साथ हैं और हम आने वाले चुनाव में झाडू को ही वोट देंगे.
बहन-बेटियों के रिश्ते नहीं आते
नसीम अहमद ने बताया कि पूरे क्षेत्र की हालत ठीक ना होने की वजह से और गलियों में बहता सीवर का गंदे पानी के कारण हमारी बहन-बेटियों के रिश्ते नहीं होते हैं. हमारे मेहमान ऐसी खराब व्यवस्था देख कर वापस चले जाते हैं. वही इलाके में फैल रही गंदगी की वजह से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैल रही हैं.