ETV Bharat / city

महरौली विधानसभा: गौसिया कॉलोनी में MLA से जनता नाखुश, पार्षद भी सवालों के घेरे में - congress in delhi

महरौली इलाके में स्थित गौसिया कॉलोनी गांव की हालत बहुत खराब है है. लोगों का कहना है कि यहां पर समस्या ही समस्या है और कभी किसी सरकारी नुमाइंदे ने यहां पर तवज्जो नहीं दी.

People not happy with MLA  Naresh Yadav in Gausia Colony in  Mehrauli
ओसिया कॉलोनी में विधायक से खुश नहीं लोग
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 6:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए ईटीवी भारत की टीम राजधानी की हर गली हर मोहल्ले की ग्राउंड रिपोर्ट कवर कर रही है. महरौली इलाके में स्थित गौसिया कॉलोनी गांव से भी ज्यादा बुरी हालत में है. यहां पर समस्या ही समस्या है. आरोप है कि कभी किसी सरकारी नुमाइंदे ने यहां पर तवज्जो नहीं दी.

गौसिया कॉलोनी में MLA से जनता नाखुश


अलाउद्दीन अल्वी ने बताया कि यहां पर लोग बदतर हालात में जिंदगी जीने पर मजबूर हैं. उन्होंने इल्जाम लगाया कि इस इलाके को विधायक और निगम पार्षद ने कभी तवज्जो नहीं दी, जिसकी वजह से लोग नारकीय जीवन बिताने को मजबूर है.

सीवर और गलियां पक्की करने की मांग
मोहम्मद नसीर ने बताया कि विधायक नरेश यादव ने हमारे इलाके में कोई विकास कार्य नहीं किया. हालांकि हमें केजरीवाल सरकार से उम्मीद थी, मगर उन्होंने कभी कोई तवज्जो नहीं दी. उन्होंने CM केजरीवाल से मांग की है कि नरेश यादव की जगह हमें दूसरा एमएलए दिया जाए, क्योंकि हम केजरीवाल जी के साथ हैं और हम आने वाले चुनाव में झाडू को ही वोट देंगे.


बहन-बेटियों के रिश्ते नहीं आते
नसीम अहमद ने बताया कि पूरे क्षेत्र की हालत ठीक ना होने की वजह से और गलियों में बहता सीवर का गंदे पानी के कारण हमारी बहन-बेटियों के रिश्ते नहीं होते हैं. हमारे मेहमान ऐसी खराब व्यवस्था देख कर वापस चले जाते हैं. वही इलाके में फैल रही गंदगी की वजह से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैल रही हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए ईटीवी भारत की टीम राजधानी की हर गली हर मोहल्ले की ग्राउंड रिपोर्ट कवर कर रही है. महरौली इलाके में स्थित गौसिया कॉलोनी गांव से भी ज्यादा बुरी हालत में है. यहां पर समस्या ही समस्या है. आरोप है कि कभी किसी सरकारी नुमाइंदे ने यहां पर तवज्जो नहीं दी.

गौसिया कॉलोनी में MLA से जनता नाखुश


अलाउद्दीन अल्वी ने बताया कि यहां पर लोग बदतर हालात में जिंदगी जीने पर मजबूर हैं. उन्होंने इल्जाम लगाया कि इस इलाके को विधायक और निगम पार्षद ने कभी तवज्जो नहीं दी, जिसकी वजह से लोग नारकीय जीवन बिताने को मजबूर है.

सीवर और गलियां पक्की करने की मांग
मोहम्मद नसीर ने बताया कि विधायक नरेश यादव ने हमारे इलाके में कोई विकास कार्य नहीं किया. हालांकि हमें केजरीवाल सरकार से उम्मीद थी, मगर उन्होंने कभी कोई तवज्जो नहीं दी. उन्होंने CM केजरीवाल से मांग की है कि नरेश यादव की जगह हमें दूसरा एमएलए दिया जाए, क्योंकि हम केजरीवाल जी के साथ हैं और हम आने वाले चुनाव में झाडू को ही वोट देंगे.


बहन-बेटियों के रिश्ते नहीं आते
नसीम अहमद ने बताया कि पूरे क्षेत्र की हालत ठीक ना होने की वजह से और गलियों में बहता सीवर का गंदे पानी के कारण हमारी बहन-बेटियों के रिश्ते नहीं होते हैं. हमारे मेहमान ऐसी खराब व्यवस्था देख कर वापस चले जाते हैं. वही इलाके में फैल रही गंदगी की वजह से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैल रही हैं.

Intro:
दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए ईटीवी भारत की टीम की तरफ से 70 मुद्दे 70 विधानसभा के तहत राजधानी में हर गली हर मोहल्ले पर नजर रखकर स्थानी निवासियों की हर समस्याओं को उठाया जा रहा है, ताकि जो काम पिछले 5 सालों में नहीं हुए हैं, वह कार्य हल किए जा सके.

महरौली इलाके में स्थित गौसिया कॉलोनी राजधानी दिल्ली में होने के बावजूद गांव से भी ज्यादा बुरी हालत में है. यहां पर समस्या ही समस्या है, और कभी किसी सरकारी नुमाइंदे ने यहां पर तवज्जो नहीं दी. Body:विधायक और निगम पार्षद ने कभी तवज्जो नहीं दी

अलाउद्दीन अल्वी ने बताया की यहां पर लोग गांव से भी बदतर हालत पर जिंदगी जीने पर मजबूर हैं. उन्होंने इल्जाम लगाया कि यहां पर विधायक और निगम पार्षद ने कभी तवज्जो नहीं दी, जिसकी वजह से झुग्गी झोपड़ी बने मकानों में और समस्याओं से कोसों मीलों दूर जिंदगी गुजार रहे हैं.

सीवर और गलियां पक्की करने की मांग

मोहम्मद नसीर ने बताया कि नरेश यादव ने हमारे इलाके में कोई विकास कार्य नहीं किया, पूरे 5 साल हमें ठगने का काम किया, हालांकि हमें उम्मीद थी केजरीवाल सरकार से, मगर उन्होंने कभी कोई तवज्जो नहीं की, उन्होंने केजरीवाल से मांग की के नरेश यादव की जगह हमें दूसरा एमएलए दिया जाए, क्योंकि हम केजरीवाल जी के साथ हैं. पर हम आने वाले चुनाव में झाड़ू को ही वोट देंगे लेकिन अफसोस एमएलए ठीक नहीं होने की वजह से हम इसको वोट नहीं करेंगे.
Conclusion:क्षेत्र की खराब स्थिति होने की वजह से बहन बेटियों के रिश्ते नहीं आते

नसीम अहमद ने बताया कि पूरे क्षेत्र की हालत ठीक ना होने की वजह से और गलियों में बहता सीवर का गंदा पानी के सबब हमारी बहन बेटियों के रिश्ते नहीं होते हैं, हमारे मेहमान ऐसी खराबी व्यवस्था देख कर वापस चले जाते हैं, वही इलाके में फैल रही गंदगी की वजह से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैल रही हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.