नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण पूरी दिल्ली को लॉकडाउन कर दिया गया है, इससे पहले एक दिन जनता कर्फ्यू भी रहा लेकिन उसके बावजूद भी लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं. हालांकि, लोगों का कहना है कि वो जरूरी काम की वजह से उन्हें सड़कों पर निकलना पड़ रहा है.
सड़कों पर निकल रहे लोग
जहांगीरपुरी में मजबूरी में सड़क पर निकले लोगों ने बताया कि कई दिनों से इनकी तबीयत खराब थी. जिसके कारण केमिस्ट से दवाई लेने पहुंचे हैं, आज कुछ ज्यादा तबीयत खराब हुई तो मजबूरी में घर से बाहर निकलना पड़ा.
दिल्ली की जनता लॉकडाउन का समर्थन तो कर रही है, लेकिन कहीं ना कहीं कुछ लोग इस लॉक डाउन का भी उल्लंघन कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण मजदूर तबके को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.