नई दिल्ली: कोरोना वायरस का डर लोगों में धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. वहीं कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. नई दिल्ली जिला प्रशासन दिल्ली के कैन्ट इलाके में जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिये फिर जमीन पर उतर कर जागरूक करने में लग गए हैं. समाजसेवी संस्थाओं के लोग भी अपील करने लगे हैं कि दिल्ली से कोरोना खत्म नहीं हुआ है, कोविड 19 के नियमों के पालन करने से सभी की जीत होगी.
कोरोना को हराना है तो SMS का प्रयोग करे
दिल्ली में फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते देख नई दिल्ली जिला SDM नितिन शाक्या लोगों को जागरूक करने फिर से सड़क पर उतर गए हैं. SDM नीतिन शाक्या ने ईटीवी भारत को बताया कि नई दिल्ली जिले की कॉलोनी और मार्केट में दुकानदारों को विशेष तौर से जागरूक किया जा रहा है. दिल्ली में कोरोना वैक्सीन लोगों को लग रही है, लेकिन कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर 230 लोगों का किया गया चालान
डर से नहीं स्वेच्छा से नियम का करें पालन
समाज सेविका गीता चौबे का कहना है कि लोग बिना हेलमेट के बाइक नहीं चला रहे हैं. लोगों ने स्वेच्छा से हेलमेट पहनना शुरू किया है. अब वही जनता कोरोना वायरस बीमारी के प्रति लापरवाही बरत रही है. देश की जनता को अगर कोरोना वायरस बीमारी से बचना है तो चेहरे पर मास्क, हाथों को सेनेटाइज, दो गज की दूरी और 45 साल से ऊपर के हर इंसान को कोरोना वेक्सिनेशन लगवानी होगी. दिल्ली की जनता से अपील है दिल्ली सरकार और दिल्ली प्रशासन का 2021 में कोविड19 का पालन करने में और SMS का प्रयोग कराने में सहयोग करें जो कि हर परिवार के लिए बहुत जरूरी है.
दिल्ली छावनी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर गुरुदेव सिंह का कहना है कि दिल्ली की जनता कोरोना के प्रति कुछ हद तक कोविड19 नियमों का पालन कर रही है. जरूरत है तो सिर्फ लोगों को कोरोना वेक्सिनेशन के लिए जागरूक करने की. लोग 2000 के चालान के डर से दिल्ली की सड़क पर मास्क लगाकर निकल रहे हैं. बिना मास्क के जो घूम रहा है, वह इंसान अपने और अपने परिवार के लिए खतरा पैदा कर रहा है.
डॉक्टर गुरुदेव सिंह, मुख्य चिकित्सक, दिल्ली छावनी हॉस्पिटल