नई दिल्ली: राजधानी में बारिश के बाद जलभराव की समस्या तो आम बात है. जिसकी वजह नालों की सफाई न होना है. लेकिन राजधानी में कई ऐसे स्थान भी हैं जहां सड़क की गलत बनावट के चलते लोगों के घरों के बाहर भी पानी जमा हो जाता है. ऐसी ही एक समस्या दिलशाद गार्डन के जी ब्लॉक की है. जहां के निवासी जलभराव की वजह से परेशान हैं.
घर के आगे ही भरा है पानी
सड़क निर्माण के समय लेबलिंग का ख्याल न रखना किसी को कितना भारी पड़ सकता है ये दिलशाद गार्डन जी ब्लॉक के निवासी राजू गोपालन से बेहतर भला कौन समझ सकता है. उनका कहना है कि दो मिनट की बारिश के बाद ही उनके घर के सामने पानी भर जाता है. जहां पूरी गली सूखी रहती है, लेकिन उनके ही घर के सामने गंदा पानी जमा रहता है.
राजू का कहना है कि इस पानी की वजह से उनके परिवार का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. यही नहीं इसकी वजह से उनका घर के बाहर खड़े रहना भी दुश्वार है. क्योंकि यहां से आती जाती गाड़ियों के छींटे पड़ते रहते हैं. उनका कहना है कि उन्होंने कई बार स्थानीय प्रशासन और नेताओं से गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हो रहा है.