नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में जलजमाव और गंदगी से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गौरी शंकर एन्क्लेव डी ब्लॉक के लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र में कूड़ाघर नहीं है.
MCD पर सफाई न करवाने का आरोप
गौरी शंकर एनक्लेव डी ब्लॉक के लोगों का कहना है कि एमसीडी यहां साफ-सफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही. इसे लेकर वार्ड 44 की पार्षद पूनम पराशर झा को भी शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. स्थानीय निवासी राजेश ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है, कूड़े की गाड़ी इस क्षेत्र में नहीं आती, ऐसे में कूड़ा खाली प्लॉट या सड़कों पर लोग फेंक देते हैं. जिसकी वजह से कूड़े का अंबार लगा हुआ है.
जलजमाव से जनता परेशान
वहीं गौरी शंकर एन्क्लेव के मुख्य रोड पर जलजमाव की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय निवासी ने हरिओम पांडेय बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था न होने से मकान जर्जर होते जा रहे हैं. ऐसे में यहां के विधायक और पार्षद पानी निकासी की व्यवस्था करें. हरिओम पांडेय ने सरकार से गुहार लगाई है कि हमें इस नरक की जिंदगी से बचा लो.