नई दिल्ली: मटियाला वार्ड में कूड़े की समस्या से लोग परेशान हैं, इलाके के लोगों का कहना है कि कई बार इस समस्या को लेकर पार्षद और विधायक से शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.
शिकायतों के बाद भी नहीं हुआ समाधान
मटियाला वार्ड की हालत बहुत खराब हो रही है, इलाके में कीचड़ फैली हुई है. इलाके के लोग इस समस्या से काफी परेशान है. लोगों का कहना है कि कोरोना टाइम में साफ-सफाई रखने की जरूरत है, लेकिन इलाके में गंदगी फैली हुई है. जिससे बीमारियों का डर बना हुआ है. साथ ही स्थानीय लोग इस बदहाली के लिए स्थानीय आप पार्षद को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
इलाके के लोगों का कहना है, कि जरा सी बारिश के बाद नालियों का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है. गंदा पानी घरों में घुसता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार पार्षद और विधायक के साथ-साथ सांसद तक से शिकायत की गई, बावजूद इसके कोई सुननेवाला नहीं है