नई दिल्ली: कंटेनमेंट जोन पर बढ़ी सख्ती के कारण लोग परेशान हो रहे हैं और उनका गुस्सा फूट रहा है. कल दिन में पश्चिमी दिल्ली के नारायणा थाना इलाके के एक कंटेनमेंट जोन पर सिविल डिफेंस के जवानों पर हुए हमले में पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
कई धाराओं में दर्ज किया था मामला
डीसीपी दीपक पुरोहित के अनुसार इस मामले में सिविल डिफेंस के स्टाफ सूरज कुमार के बयान पर पुलिस ने 459/ 20-188/ 269/ 323/ 341/34 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.
3 लोगों को किया गया गिरफ्तार
FIR दर्ज करके मौके से संपूर्णानंद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जबकि बाकी के दो और लोगों की गिरफ्तारी सम्पूर्णानंद से पूछताछ के बाद की गई है.
सिविल डिफेंस पर किया था हमला
डीसीपी ने बताया कि कल दिन में डब्ल्यू जेड 551 स्थित कंटेनमेंट जोन पर लोगों ने दिन में सिविल डिफेंस के जवानों पर अचानक हमला कर दिया था.
रास्ते को बंद करने वाले शेड को हटाया
रास्ते को जिस टीन शेड से घेरकर बंद किया गया था, उस पर हमला करके उसे लोग हटाने लगे. जब सिविल डिफेंस की टीम ने इसका विरोध किया तो स्थानीय लोगों ने उनके साथ मारपीट की और झगड़ा किया.
इस हमले में सिविल डिफेंस के जवान भी घायल हो गए थे. बाद में मामले की सूचना मिलते ही और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया था. फिर कार्रवाई शुरू की गई थी.