ETV Bharat / city

द्वारका: पैसे लूट कर भागने वाले बदमाश को PCR पुलिस टीम ने पकड़ा

पीसीआर मोबाइल वैन की पुलिस टीम ने राह चलते व्यक्ति को लूट कर भाग रहे एक बदमाश को पकड़ा है. आरोपी को द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर राह चलते एक व्यक्ति से पैसे छीनकर भाग रहा था. तभी पीसीआर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद द्वारका नॉर्थ पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया.

PCR police team caught rogue who looted money in Dwarka
दिल्ली पुलिस पीसीआर पुलिस द्वारका स्नैचर दिल्ली क्राइम
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:21 PM IST

नई दिल्ली: पीसीआर मोबाइल वैन की पुलिस टीम ने राह चलते व्यक्ति को लूट कर भाग रहे एक बदमाश को पकड़ा है. आरोपी को द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान अजय के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से लूटे हुए 600 रुपये भी बरामद किए हैं.

से लूट कर भागने वाले बदमाश को PCR पुलिस टीम ने पकड़ा
छीना-झपटी कर भाग रहे थे आरोपी

पीसीआर के डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार एएसआई आशानंद और कॉन्स्टेबल विकास द्वारका मेट्रो स्टेशन पार्किंग के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस टीम ने पकड़ो-पकड़ो चिल्लाने की आवाज सुनी. तभी पुलिस ने देखा कि दो लोग ककरोला दिल्ली की तरफ भाग रहे हैं.


पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए भाग रहे दोनों व्यक्तियों का पीछा किया. जिसमें से पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया. जबकि दूसरा आरोपी भागने में कामयाब हो गया. उसी दौरान उनके पीछे भाग रहे एक व्यक्ति ने आकर बताया कि उसका नाम बब्बन है. उसने पुलिस को बताया कि पकड़े गए शख्स ने अपने साथी के साथ मिलकर उसके 600 रुपये लूट लिए हैं और उसका मोबाइल भी छीनने की कोशिश की.


द्वारका नॉर्थ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पूछताछ के बाद पीसीआर स्टाफ ने इस मामले की जानकारी द्वारका नॉर्थ पुलिस को दी, जिसके बाद द्वारका नॉर्थ पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को हिरासत में लेकर पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया. वहीं द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस अब उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है.

नई दिल्ली: पीसीआर मोबाइल वैन की पुलिस टीम ने राह चलते व्यक्ति को लूट कर भाग रहे एक बदमाश को पकड़ा है. आरोपी को द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान अजय के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से लूटे हुए 600 रुपये भी बरामद किए हैं.

से लूट कर भागने वाले बदमाश को PCR पुलिस टीम ने पकड़ा
छीना-झपटी कर भाग रहे थे आरोपी

पीसीआर के डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार एएसआई आशानंद और कॉन्स्टेबल विकास द्वारका मेट्रो स्टेशन पार्किंग के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस टीम ने पकड़ो-पकड़ो चिल्लाने की आवाज सुनी. तभी पुलिस ने देखा कि दो लोग ककरोला दिल्ली की तरफ भाग रहे हैं.


पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए भाग रहे दोनों व्यक्तियों का पीछा किया. जिसमें से पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया. जबकि दूसरा आरोपी भागने में कामयाब हो गया. उसी दौरान उनके पीछे भाग रहे एक व्यक्ति ने आकर बताया कि उसका नाम बब्बन है. उसने पुलिस को बताया कि पकड़े गए शख्स ने अपने साथी के साथ मिलकर उसके 600 रुपये लूट लिए हैं और उसका मोबाइल भी छीनने की कोशिश की.


द्वारका नॉर्थ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पूछताछ के बाद पीसीआर स्टाफ ने इस मामले की जानकारी द्वारका नॉर्थ पुलिस को दी, जिसके बाद द्वारका नॉर्थ पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को हिरासत में लेकर पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया. वहीं द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस अब उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.