ETV Bharat / city

दिल्ली मेट्रो में बिना स्मार्ट कार्ड कर सकेंगे सफर, डेबिट कार्ड से चुकाएं किराया - dmrc smart card

डीएमआरसी इस सेवा को शुरू करने के लिए अपने एएफसी गेट में लगे सॉफ्टवेयर में बदलाव कर रहा है ताकि लोग इस सेवा का इस्तेमाल कर सके. डीएमआरसी सूत्रों का कहना है इसके लिए यात्रियों को वीजा या मास्टर कार्ड की जगह रुपये आधारित डेबिट/ क्रेडिट कार्ड बैंक से लेना होगा.

Delhi Metro
दिल्ली मेट्रो
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 7:30 PM IST

नई दिल्ली : मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए डीएमआरसी जल्द ही नई योजना लेकर आ रही है. इसके तहत मेट्रो में सफर करने के लिए ना तो आपको टोकन लेना होगा और ना ही स्मार्ट कार्ड की आवश्यकता होगी. आप अपने डेबिट कार्ड को स्मार्ट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके लिए सबसे पहले एयरपोर्ट लाइन पर ट्रायल किया जाएगा और बाद में इसे पूरे मेट्रो नेटवर्क में लागू किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार अभी के समय में मेट्रो सफर के लिए दो तरीके हैं. पहला आप स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरा टोकन लेकर सफर कर सकते हैं, लेकिन इन दोनों ही तरीकों में यात्रियों को असुविधा होती है. कोरोना संक्रमण के समय में डीएमआरसी नहीं चाहती कि यात्रियों को ज्यादा लाइन में लगना पड़े या मशीन का इस्तेमाल करना पड़े. इसे ध्यान में रखते हुए मेट्रो किराए को डेबिट कार्ड से लेने की तैयारी की जा रही है. इससे जहां यात्रियों को सुविधा मिलेगी तो वहीं डीएमआरसी को भी टोकन एवं स्मार्ट कार्ड के काम से मुक्ति मिलेगी.

ऐसे कर सकेंगे मेट्रो के किराए का भुगतान

डीएमआरसी सूत्रों ने बताया कि यह सेवा शुरू होने पर यात्रियों को मेट्रो कार्ड लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी. वह अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को एएफसी गेट पर मेट्रो कार्ड की तरह पंच करेंगे तो उनका किराया बैंक खाते से कट जाएगा.

डीएमआरसी इस सेवा को शुरू करने के लिए अपने एएफसी गेट में लगे सॉफ्टवेयर में बदलाव कर रहा है ताकि लोग इस सेवा का इस्तेमाल कर सके. डीएमआरसी सूत्रों का कहना है इसके लिए यात्रियों को वीजा या मास्टर कार्ड की जगह रुपए आधारित डेबिट/ क्रेडिट कार्ड बैंक से लेना होगा. भविष्य में न केवल मेट्रो बल्कि बस में भी इस कार्ड के जरिए भुगतान किया जा सकेगा.

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से होगी शुरुआत

डीएमआरसी सूत्रों ने बताया कि इसका सबसे पहला ट्रायल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किया जाएगा. इस दौरान यह देखा जाएगा कि लोगों को किस प्रकार की परेशानी आती है, अगर कोई परेशानी आती है तो उसे दूर किया जाएगा. इसके बाद इस सेवा को मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर शुरू किया जाएगा. डीएमआरसी का मानना है कि इससे लोगों का सफर अधिक आसान बनेगा.

नई दिल्ली : मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए डीएमआरसी जल्द ही नई योजना लेकर आ रही है. इसके तहत मेट्रो में सफर करने के लिए ना तो आपको टोकन लेना होगा और ना ही स्मार्ट कार्ड की आवश्यकता होगी. आप अपने डेबिट कार्ड को स्मार्ट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके लिए सबसे पहले एयरपोर्ट लाइन पर ट्रायल किया जाएगा और बाद में इसे पूरे मेट्रो नेटवर्क में लागू किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार अभी के समय में मेट्रो सफर के लिए दो तरीके हैं. पहला आप स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरा टोकन लेकर सफर कर सकते हैं, लेकिन इन दोनों ही तरीकों में यात्रियों को असुविधा होती है. कोरोना संक्रमण के समय में डीएमआरसी नहीं चाहती कि यात्रियों को ज्यादा लाइन में लगना पड़े या मशीन का इस्तेमाल करना पड़े. इसे ध्यान में रखते हुए मेट्रो किराए को डेबिट कार्ड से लेने की तैयारी की जा रही है. इससे जहां यात्रियों को सुविधा मिलेगी तो वहीं डीएमआरसी को भी टोकन एवं स्मार्ट कार्ड के काम से मुक्ति मिलेगी.

ऐसे कर सकेंगे मेट्रो के किराए का भुगतान

डीएमआरसी सूत्रों ने बताया कि यह सेवा शुरू होने पर यात्रियों को मेट्रो कार्ड लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी. वह अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को एएफसी गेट पर मेट्रो कार्ड की तरह पंच करेंगे तो उनका किराया बैंक खाते से कट जाएगा.

डीएमआरसी इस सेवा को शुरू करने के लिए अपने एएफसी गेट में लगे सॉफ्टवेयर में बदलाव कर रहा है ताकि लोग इस सेवा का इस्तेमाल कर सके. डीएमआरसी सूत्रों का कहना है इसके लिए यात्रियों को वीजा या मास्टर कार्ड की जगह रुपए आधारित डेबिट/ क्रेडिट कार्ड बैंक से लेना होगा. भविष्य में न केवल मेट्रो बल्कि बस में भी इस कार्ड के जरिए भुगतान किया जा सकेगा.

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से होगी शुरुआत

डीएमआरसी सूत्रों ने बताया कि इसका सबसे पहला ट्रायल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किया जाएगा. इस दौरान यह देखा जाएगा कि लोगों को किस प्रकार की परेशानी आती है, अगर कोई परेशानी आती है तो उसे दूर किया जाएगा. इसके बाद इस सेवा को मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर शुरू किया जाएगा. डीएमआरसी का मानना है कि इससे लोगों का सफर अधिक आसान बनेगा.

Last Updated : Aug 18, 2020, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.