नई दिल्ली: खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहे बीजेपी शासित पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेताओं को शीला दीक्षित याद आ रही हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन प्रवेश शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से पहले दिल्ली में 15 साल शीला दीक्षित की सरकार थी, लेकिन तब निगम को कभी फंड का दिक्कत नहीं हुई.
'शीला सरकार के वक्त नहीं आई फंड की दिक्कत'
शर्मा ने आगे कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गंदी मानसिकता लेकर सिर्फ झूठ बोलते हैं. वह निगमों पर भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की शीला सरकार थी. उस वक्त भी विरोधी सरकार होने के बावजूद शीला दीक्षित ने 1 दिन भी निगम के हिस्से का पैसा नहीं रोका.
नेता सदन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली नगर निगम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है. निगम में वेतन देने के लिए पैसा नहीं हैं. ऐसे में भ्रष्टाचार कैसे हो सकता है. नेता सदन ने कहा कि भ्रष्टाचार तो दिल्ली सरकार में जमकर हो रहा है .