ETV Bharat / city

शीला सरकार में निगम के फंड को लेकर कभी नहीं आई कोई दिक्कत: प्रवेश शर्मा - ईडीएमसी फंड दिल्ली सरकार

ईडीएमसी नेता सदन प्रवेश शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले 6 सालों में दिल्ली नगर निगम को किसी भी मद में एक भी रुपये नहीं दिया है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम का दिल्ली सरकार पर 2,985 करोड़ रुपये बकाया है, लेकिन शीला सरकार में निगम के फंड को लेकर कोई दिक्कत नहीं आई.

Parwesh Sharma targets Delhi govt  Parwesh Sharma targets Delhi govt EDMC funds  EDMC funds Delhi government  Parwesh Sharma Sheila Dikshit govt  Parwesh Sharma remembered Sheila Dikshit
दिल्ली सरकार प्रवेश शर्मा निशाना दिल्ली सरकार प्रवेश शर्मा निशाना ईडीएमसी फंड ईडीएमसी फंड दिल्ली सरकार प्रवेश शर्मा शीला सरकार
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहे बीजेपी शासित पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेताओं को शीला दीक्षित याद आ रही हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन प्रवेश शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से पहले दिल्ली में 15 साल शीला दीक्षित की सरकार थी, लेकिन तब निगम को कभी फंड का दिक्कत नहीं हुई.

'दिल्ली सरकार में हो रहा भ्रष्टाचार'
प्रवेश शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले 6 सालों में दिल्ली नगर निगम को किसी भी मद में एक भी रुपया नहीं दिया है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम का दिल्ली सरकार पर 2,985 करोड़ रुपये बकाया है, जिसे दिल्ली सरकार नहीं दे रही है.


'शीला सरकार के वक्त नहीं आई फंड की दिक्कत'

शर्मा ने आगे कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गंदी मानसिकता लेकर सिर्फ झूठ बोलते हैं. वह निगमों पर भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की शीला सरकार थी. उस वक्त भी विरोधी सरकार होने के बावजूद शीला दीक्षित ने 1 दिन भी निगम के हिस्से का पैसा नहीं रोका.

नेता सदन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली नगर निगम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है. निगम में वेतन देने के लिए पैसा नहीं हैं. ऐसे में भ्रष्टाचार कैसे हो सकता है. नेता सदन ने कहा कि भ्रष्टाचार तो दिल्ली सरकार में जमकर हो रहा है .

नई दिल्ली: खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहे बीजेपी शासित पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेताओं को शीला दीक्षित याद आ रही हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन प्रवेश शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से पहले दिल्ली में 15 साल शीला दीक्षित की सरकार थी, लेकिन तब निगम को कभी फंड का दिक्कत नहीं हुई.

'दिल्ली सरकार में हो रहा भ्रष्टाचार'
प्रवेश शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले 6 सालों में दिल्ली नगर निगम को किसी भी मद में एक भी रुपया नहीं दिया है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम का दिल्ली सरकार पर 2,985 करोड़ रुपये बकाया है, जिसे दिल्ली सरकार नहीं दे रही है.


'शीला सरकार के वक्त नहीं आई फंड की दिक्कत'

शर्मा ने आगे कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गंदी मानसिकता लेकर सिर्फ झूठ बोलते हैं. वह निगमों पर भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की शीला सरकार थी. उस वक्त भी विरोधी सरकार होने के बावजूद शीला दीक्षित ने 1 दिन भी निगम के हिस्से का पैसा नहीं रोका.

नेता सदन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली नगर निगम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है. निगम में वेतन देने के लिए पैसा नहीं हैं. ऐसे में भ्रष्टाचार कैसे हो सकता है. नेता सदन ने कहा कि भ्रष्टाचार तो दिल्ली सरकार में जमकर हो रहा है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.