नई दिल्ली : दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के अली विहार के लोग सड़क की मांग को लेकर पदयात्रा निकालकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. दरअसल अली विहार को मुख्य सड़क मथुरा रोड से जोड़ने के लिए कोई सड़क नहीं है, जिसके चलते यहां के लोग लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं. लोग इस मांग को लेकर क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अली विहार कॉलोनी 1990 से बसी हुई है, अब यहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं. लेकिन यहां सबसे बड़ी समस्या सड़क की है. इस कॉलोनी को मुख्य सड़क मथुरा रोड से जोड़ने के लिए कोई सड़क नहीं है, जिसकी मांग स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि इस मांग को अब तक पूरा नहीं कर पाए हैं.
वहीं लोगों ने बताया कि इस संबंध में हमारे प्रयासों के बाद यूपी सरकार की ओर से सड़क बनाने के लिए जमीन दी गई है. अब बजट दिल्ली सरकार को देना है, इसके लिए हम जन जागरूकता का अभियान चला रहे हैं और जनप्रतिनिधियों से इलाके के लिए सड़क की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- MCD चुनाव की सुगबुगाहट, नेताओं को याद आये क्षेत्र के विकास कार्य और वादे
यह भी पढ़ें-बुराड़ी: यमुना किनारे पुस्ते का चौड़ीकरण का काम शुरू, लोगों को मिलेगी जाम से निजात
बता दें कि ओखला निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत किंडरगार्टन आता है, जो राज्य सरकार की भूमि से घिरे हुए हैं. वहीं जमीन की मांग वाली सड़क पर कॉलोनी मथुरा रोड को जोड़ती हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में यूपी सरकार द्वारा आवंटित जमीन में 900 मीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जानी है. इसी सड़क के निर्माण के लिए हम बजट की मांग जनप्रतिनिधियों से कर रहे हैं ताकि यहां सड़क का निर्माण हो सके और क्षेत्रवासियों को सुविधा मिले, क्योंकि सड़क नहीं होने से लोग खुले मैदान से होकर गुजरते हैं, जिससे आए दिन अपराध होते रहते हैं.