नई दिल्ली : राजधानी के सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बनी हुई है. गुरूवार को अस्पताल प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि एक दिन में अस्पताल में कुल 10,000 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन का इस्तेमाल हो रहा है. वहीं रोजाना करीब 11000 टन ऑक्सीजन की सप्लाई होना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें : 3 महीने में 18 साल से ऊपर की पूरी आबादी को लग जाएगी वैक्सीन: सीएम केजरीवाल
अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया कि गुरुवार को अस्पताल में दो बार ऑक्सीजन की सप्लाई हुई. प्रशासन के मुताबिक पहले देर रात 3 बजे 2.5 टन ऑक्सीजन पहुंची उसके बाद रात में 9:30 बजे 4 टन ऑक्सीजन आईनॉक्स की तरफ से भेजी गई.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: 24 हजार के पार कोरोना केस, 395 मरीजों की मौत
बता दें कि गुरूवार रात को 9:30 बजे ऑक्सीजन सप्लाई आने से पहले अस्पताल में केवल 1200 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन बची थी. अस्पताल में इस वक्त कुल 544 मरीज भर्ती है, सभी मरीजो को अलग-अलग तरीके से ऑक्सीजन दिया जा रहा है इसके अलावा 28 मरीजों को बेड की कमी होने के चलते ट्रॉली पर रखा गया है.