नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय (convocation of ambedkar university delhi) का 10वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया. जिसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए. इस समारोह में लगभग एक हजार छात्रों ने भाग लिया.
इस दौरान दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अम्बेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं अम्बेडकर विश्वविद्यालय में आज के दीक्षांत समारोह का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. सभी AUD स्नातकों को बधाई और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं. अपने अभिनव और महत्वपूर्ण शैक्षिक दृष्टिकोण के साथ, AUD ने हमेशा समाज को सर्वश्रेष्ठ विद्वान और नागरिक दिए हैं.'
'बाबा साहब का नाम भारत में जहां भी लिया जाता है, समानता और सामाजिक न्याय वहां के वातावरण में शामिल हो जाता है। इसलिए अम्बेडकर विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करके निकले हर एक विद्यार्थी की यह जिम्मेदारी बनती है कि वो यहां से प्राप्त अपने ज्ञान और कौशल का इस्तेमाल समाज में समानता और सामाजिक न्याय लाने के लिए भी करे और दुनिया भर में सामाजिक न्याय और समानता के ब्रांड एम्बेसडर बने.'
बता दें कि कि दीक्षांत समारोह में 438 ग्रेजुएट, 558 पोस्ट ग्रेजुएट, 29 एम.फिल., 12 पोस्ट ग्रेजुएट और 5 पीएचडी विद्यार्थियों को उनकी डिग्री दी गई। इनमें 657 छात्राएं शामिल हैं.
सिसोदिया ने कहा कि अम्बेडकर यूनिवर्सिटी का पहले ही तीन कैंपस चल रहे हैं. चौथा कैंपस धीरपुर में 49 एकड़ में तैयार हो रहा है. यहां 5,000 नए विद्यार्थी एडमिशन ले पाएंगे. इस कैंपस में कुल 270 फैकल्टी मेंबर और 273 स्टाफ मेंबर के साथ 7 स्कूल और 9 सेंटर होंगे. साथ ही, रोहिणी में विश्वविद्यालय का पांचवा कैंपस तैयार किया जा रहा है, जहां विभिन्न कोर्सज में 3,475 सीटें होंगी. दोनों कैंपस का डिज़ाइन विश्व स्तरीय होगा और यहां एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी का भी खास ध्यान रखा जाएगा. उर्जा के मामले में दोनों कैंपस आत्मनिर्भर होंगे और ग्रीन-एनर्जी का इस्तेमाल करेंगे.
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी जब भी अपने सर्टिफिकेट पर बाबा साहब का नाम पढ़ें, तो गर्व महसूस करें. उन्होंने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय में दो नए कैंपस जोड़े जाएंगे, ताकि और भी बच्चे दाखिला ले सकें. इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘देश के मेंटर’ प्रोग्राम में शामिल होकर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की मेंटरिंग और गाइडेंस करें.
पढ़ें: पणजी में सीएम केजरीवाल बोले- गोवा के राजनेता बहुत खराब, 60 साल तक लूटा
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब का नाम भारत में जहां भी लिया जाता है, वहां के वातावरण में समानता और सामाजिक न्याय शामिल हो जाता है. इसलिए अम्बेडकर विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करके निकले हर एक विद्यार्थी की यह जिम्मेदारी बनती है कि वो यहां से प्राप्त अपने ज्ञान और कौशल का इस्तेमाल समाज में समानता और सामाजिक न्याय लाने के लिए भी करे और दुनियाभर में सामाजिक न्याय और समानता के ब्रांड-एम्बेसडर बने.
कार्यक्रम में इसरो के पूर्व प्रमुख के कस्तूरीरंगन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष भी हैं. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विशेषताओं को लेकर चर्चा भी की.