ETV Bharat / city

बाहरी दिल्ली में शराब के खिलाफ Operation Clean Sweep, सप्लायर गिरफ्तार - ऑपरेशन क्लीन स्वीप

बाहरी जिले के मुंडका थाना की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ Operation Clean Sweep चलाया. इसी के तहत पुलिस ने एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान हातिम के तौर पर हुई है. वह अधिक पैसे के लालच में इसकी सप्लाई करता था.

बाहरी दिल्ली में शराब के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप
बाहरी दिल्ली में शराब के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 5:42 PM IST

नई दिल्लीः बाहरी जिले के मुंडका थाना की पुलिस टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप (Operation Clean Sweep) के तहत अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है, उसकी पहचान हातिम के रूप में हुई है. ये नांगलोई के राजधानी पार्क का रहने वाला है. इसके पास से हरियाणा की 100 क्वार्टर अवैध शराब और अपराध में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई है.

डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, बाहरी जिले में संगठित अपराध और अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश पारित किए गए हैं. इन अपराधों में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए बीट और पेट्रोलिंग स्टाफ को ड्यूटी के दौरान अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में निर्देशों का पालन करते हुए मुंडका थाने के हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप और सोमबीर बीट एरिया में पट्रोलिंग के लिए निकले. इस दौरान जब वो टिकरी कलां मेट्रो स्टेशन के नीचे पहुंचे, तो उन्होंने एक शख्स को बाइक पर सवार देखा. वह पुलिस को देखते ही अपनी बाइक को बहादुरगढ़ की तरफ घुमाकर वहां से भागने की कोशिश करने लगा.

बाहरी दिल्ली में शराब के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप

ये भी पढ़ेंः एंटी स्नैचिंग सेल ने महिपालपुर के PG में छापेमारी कर दो स्नैचर को दबोचा, कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद

शक के आधार पर पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान हातिम के रूप में हुई. उसके बैग की तलाशी ली गयी और उसके कब्जे से कुल 100 क्वार्टर अवैध शराब (केवल हरियाणा में बिक्री के लिए) बरामद की गई. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने हरियाणा के बहादुर गढ़ से अवैध शराब खरीदी थी और कम समय में पैसे कमाने के लालच में वह दिल्ली में उच्च दरों पर अवैध शराब बेचता था.

नई दिल्लीः बाहरी जिले के मुंडका थाना की पुलिस टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप (Operation Clean Sweep) के तहत अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है, उसकी पहचान हातिम के रूप में हुई है. ये नांगलोई के राजधानी पार्क का रहने वाला है. इसके पास से हरियाणा की 100 क्वार्टर अवैध शराब और अपराध में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई है.

डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, बाहरी जिले में संगठित अपराध और अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश पारित किए गए हैं. इन अपराधों में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए बीट और पेट्रोलिंग स्टाफ को ड्यूटी के दौरान अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में निर्देशों का पालन करते हुए मुंडका थाने के हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप और सोमबीर बीट एरिया में पट्रोलिंग के लिए निकले. इस दौरान जब वो टिकरी कलां मेट्रो स्टेशन के नीचे पहुंचे, तो उन्होंने एक शख्स को बाइक पर सवार देखा. वह पुलिस को देखते ही अपनी बाइक को बहादुरगढ़ की तरफ घुमाकर वहां से भागने की कोशिश करने लगा.

बाहरी दिल्ली में शराब के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप

ये भी पढ़ेंः एंटी स्नैचिंग सेल ने महिपालपुर के PG में छापेमारी कर दो स्नैचर को दबोचा, कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद

शक के आधार पर पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान हातिम के रूप में हुई. उसके बैग की तलाशी ली गयी और उसके कब्जे से कुल 100 क्वार्टर अवैध शराब (केवल हरियाणा में बिक्री के लिए) बरामद की गई. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने हरियाणा के बहादुर गढ़ से अवैध शराब खरीदी थी और कम समय में पैसे कमाने के लालच में वह दिल्ली में उच्च दरों पर अवैध शराब बेचता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.