ETV Bharat / city

विधानसभा सत्र से पहले एक्सपर्ट की सलाह पर टेस्ट से विपक्ष भी सहमत

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल द्वारा सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट कराने के फैसले से विपक्ष भी पूरी तरह सहमत है.

Opposition agreed to test on expert's advice before Delhi assembly session
नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 4:48 PM IST

नई दिल्ली: विधानसभा सत्र से पहले दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल द्वारा सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट कराने के फैसले से विपक्ष भी पूरी तरह सहमत है. दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी अपनी पार्टी के सभी विधायकों के साथ हैं.

विधानसभा अध्यक्ष के कोरोना टेस्ट कराने के फैसले से विपक्ष भी पूरी तरह सहमत

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में एक्सपर्ट की सलाह पर ही विधानसभा अध्यक्ष ने जो फैसला लिया है. उसका वे आभार प्रकट करते हैं.


'सत्र में हिस्सा लेने से पहले टेस्ट जरूरी'

सोमवार को दिल्ली विधानसभा का एक दिन का सत्र बुलाया गया है. इससे पहले दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सत्र में हिस्सा लेने वाले सभी विधायकों का कोरोना की सही जानकारी देने वाले टेस्ट RT-PCR टेस्ट कराने का आदेश दिए थे. सभी विधायकों को सत्र में हिस्सा लेने से पहले उसकी रिपोर्ट देनी है. टेस्ट कराने पहुंचे नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मौजूदा समय को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष का यह फैसला से पूरी तरह सहमत हैं. संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि टेस्ट हो और इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.


'कोरोना के चलते जन्मदिन का जश्न नहीं'

आज ही नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी का जन्मदिन भी है और कोरोना संक्रमण काल में उन्होंने जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया. जब ईटीवी भारत ने उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि कोरोना से देश ही नहीं पूरी दुनिया स्तब्ध है. संकट की घड़ी में किसी तरह के जश्न मनाने का कोई मतलब नहीं है. इसके साथ ही उनके परिवार में बड़े भाई और भतीजे का भी निधन हुआ है. इन वजहों से आज अपने खास दिन को सादगी के साथ मना रहे हैं.



बता दें कि दिल्ली विधानसभा का सत्र सोमवार को बुलाया गया है. सत्र एक दिन का बुलाया गया है, लेकिन विपक्ष मैं बैठी बीजेपी विधायकों का कहना है कि दिल्ली के लोगों की कई समस्याएं, कोरोना संक्रमण काल ऐसे में चर्चा के लिए सिर्फ एक दिन का सत्र बुलाया जाना गलत है. सत्र की अवधि को बढ़ाया जाए.


नई दिल्ली: विधानसभा सत्र से पहले दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल द्वारा सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट कराने के फैसले से विपक्ष भी पूरी तरह सहमत है. दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी अपनी पार्टी के सभी विधायकों के साथ हैं.

विधानसभा अध्यक्ष के कोरोना टेस्ट कराने के फैसले से विपक्ष भी पूरी तरह सहमत

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में एक्सपर्ट की सलाह पर ही विधानसभा अध्यक्ष ने जो फैसला लिया है. उसका वे आभार प्रकट करते हैं.


'सत्र में हिस्सा लेने से पहले टेस्ट जरूरी'

सोमवार को दिल्ली विधानसभा का एक दिन का सत्र बुलाया गया है. इससे पहले दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सत्र में हिस्सा लेने वाले सभी विधायकों का कोरोना की सही जानकारी देने वाले टेस्ट RT-PCR टेस्ट कराने का आदेश दिए थे. सभी विधायकों को सत्र में हिस्सा लेने से पहले उसकी रिपोर्ट देनी है. टेस्ट कराने पहुंचे नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मौजूदा समय को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष का यह फैसला से पूरी तरह सहमत हैं. संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि टेस्ट हो और इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.


'कोरोना के चलते जन्मदिन का जश्न नहीं'

आज ही नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी का जन्मदिन भी है और कोरोना संक्रमण काल में उन्होंने जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया. जब ईटीवी भारत ने उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि कोरोना से देश ही नहीं पूरी दुनिया स्तब्ध है. संकट की घड़ी में किसी तरह के जश्न मनाने का कोई मतलब नहीं है. इसके साथ ही उनके परिवार में बड़े भाई और भतीजे का भी निधन हुआ है. इन वजहों से आज अपने खास दिन को सादगी के साथ मना रहे हैं.



बता दें कि दिल्ली विधानसभा का सत्र सोमवार को बुलाया गया है. सत्र एक दिन का बुलाया गया है, लेकिन विपक्ष मैं बैठी बीजेपी विधायकों का कहना है कि दिल्ली के लोगों की कई समस्याएं, कोरोना संक्रमण काल ऐसे में चर्चा के लिए सिर्फ एक दिन का सत्र बुलाया जाना गलत है. सत्र की अवधि को बढ़ाया जाए.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.