नई दिल्ली: बदरपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़क पर बीचों-बीच नाले के कई ढक्कन खुले हैं, जिससे कभी हादसा हो सकता है, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से अब तक कोई समाधान नहीं किया जा रहा है.
दरअसल, बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरी नगर इलाके में स्थित लव कुश चौक से नहर को जोड़ने वाले सड़क को नाला रोड कहा जाता है. जहां की सड़क इतनी बदहाल हो चुकी है कि कभी भी हादसा हो सकता है. स्थानीय ने बताया कि यह समस्या बीते कई महीने से है लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ है साथ ही उन्होंने बताया कि इस सड़क पर लोग बच बचाकर आते जाते हैं.
ये भी पढ़ें: द्वारका: सड़क के बीचों-बीच बना गड्ढा, आए दिन होते हैं हादसे
बता दें बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरी नगर में स्थित नाला रोड लव-कुश चौक को नहर से जोड़ता है. यह काफी चौड़ी सड़क है बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक मुख्य सड़क है, लेकिन फिर भी लगता है जनप्रतिनिधियों और एजेंसियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.