ETV Bharat / city

पश्चिमी दिल्लीः फुट ओवरब्रिज पर खुले हुए बिजली के बॉक्स दे रहे हादसों को दावत - जनकपुरी में में फुट ओवरब्रिज

नजफगढ़ रोड पर विकासपुरी से जनकपुरी की तरफ सड़क पार करने के लिए बनाए गए फूट ओवरब्रिज पर जगह-जगह बिजली के बॉक्स खुले पड़े हैं. इनसे निकले हुए तार हादसों को दावत दे रहे हैं.

open electric box
खुले बिजली के बॉक्स
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 10:27 AM IST

नई दिल्ली: विकासपुरी से जनकपुरी की तरफ सड़क पार करने के लिए बनाए गए फूट ओवरब्रिज पर जगह-जगह बिजली के बॉक्स खुले पड़े हैं. इनसे निकले हुए तार हादसों को दावत दे रहे हैं.

फुट ओवरब्रिज की समस्या

रास्ते से निकलने में लगता है डर
मुख्य नजफगढ़ रोड पर विकासपुरी से जनकपुरी की तरफ सड़क पार करने लिए बने फुट ओवरब्रिज पर एजेंसी की लापरवाही की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. एजेंसी और सरकार की लापरवाही के कारण फूट ओवरब्रिज लोगों के लिए परेशानी बन गया है. ब्रिज की बदहाली का आलम ये है कि इस पर लगे बिजली के बॉक्स कई जगह खुले हुए हैं. इनसे निकले हुए तार आने-जाने वालों के लिए खतरा बन हुए हैं. इससे कभी भी हादसा हो सकता है. इसके साथ ही यहां पर लाईट भी नही जलती. इससे अंधेरे के समय यहां से निकलने वालों में भय बना रहता है. खासतौर पर महिलाएं इस समस्या से बेहद परेशान हैं. उनका कहना है कि अंधेरा होते यहां से निकलने में डर लगता है.

ये भी पढ़ेंः विकासपुरी में 3 साल से खुले पड़े हैं गटर, प्रशासन को हादसे का इंतजार


सरकार को देना चाहिए ध्यान
सरकार को इस समस्या की तरफ ध्यान देना चाहिए. फुट ओवरब्रिज की समस्याओं के साथ यहां कभी सफाई नहीं होती. जगह जगह गंदगी है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.

नई दिल्ली: विकासपुरी से जनकपुरी की तरफ सड़क पार करने के लिए बनाए गए फूट ओवरब्रिज पर जगह-जगह बिजली के बॉक्स खुले पड़े हैं. इनसे निकले हुए तार हादसों को दावत दे रहे हैं.

फुट ओवरब्रिज की समस्या

रास्ते से निकलने में लगता है डर
मुख्य नजफगढ़ रोड पर विकासपुरी से जनकपुरी की तरफ सड़क पार करने लिए बने फुट ओवरब्रिज पर एजेंसी की लापरवाही की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. एजेंसी और सरकार की लापरवाही के कारण फूट ओवरब्रिज लोगों के लिए परेशानी बन गया है. ब्रिज की बदहाली का आलम ये है कि इस पर लगे बिजली के बॉक्स कई जगह खुले हुए हैं. इनसे निकले हुए तार आने-जाने वालों के लिए खतरा बन हुए हैं. इससे कभी भी हादसा हो सकता है. इसके साथ ही यहां पर लाईट भी नही जलती. इससे अंधेरे के समय यहां से निकलने वालों में भय बना रहता है. खासतौर पर महिलाएं इस समस्या से बेहद परेशान हैं. उनका कहना है कि अंधेरा होते यहां से निकलने में डर लगता है.

ये भी पढ़ेंः विकासपुरी में 3 साल से खुले पड़े हैं गटर, प्रशासन को हादसे का इंतजार


सरकार को देना चाहिए ध्यान
सरकार को इस समस्या की तरफ ध्यान देना चाहिए. फुट ओवरब्रिज की समस्याओं के साथ यहां कभी सफाई नहीं होती. जगह जगह गंदगी है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.